श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में शिक्षा मंत्री ने किया पौधारोपण

श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में शिक्षा मंत्री ने किया पौधारोपण

ऋषिकेश- उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री ने आज नगर के प्रतिष्ठित श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में हरेला कार्यक्रम अंतर्गत पौधारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देते हुए सरकार की और सरकार से चलाए जा रहे पर्यावरण सुरक्षा कार्यक्रम में जुड़ने का आह्वान किया।

रविवार की सुबह अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने नगर के श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया। उन्होंने हरेला कार्यक्रम अंतर्गत अस्कोट से आराकोट’ के प्रदेश में प्रस्तावित 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के विषय में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित भी किया।शिक्षा मंत्री ने अपने उद्धबोधन मे कहा कि आइये, प्रकृति और पर्यावरण के प्रति अपनी संवेदनाओं को प्रकट करें।उन्होंने कहा कि अपनी खुशियों, अपने उत्सवों के अवसर पर स्मृति स्वरुप एक-एक पौंधा अवश्य लगाएं। साथ ही उसका संरक्षण भी करें। अन्य लोगों को भी इस पुनीत कार्य हेतु प्रेरित करें। इस अवसर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड को हरित प्रदेश बनाने में सम्पूर्ण उत्तराखंड वासियों के योगदान की आवश्यकता है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशारानी पैन्यूली ने सभी अतिथियों का स्वागत व विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविन्द सिंह रावत ने सभी अतिथियों का धन्यवाद एवम आभार प्रकट किया ।इस अवसर पर शिक्षा निदेशक संस्कृत शिवप्रसाद खाली , मुख्य शिक्षा अधिकारी आशारानी पैन्यूली, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, धर्मेंद्र नेगी ,रामकृपाल गौतम ,तपन मंडल, पार्षद श्रीमती लक्ष्मी रावत ,शिव कुमार गौतम, सुमित पवार, वरिष्ठ शिक्षक यमुना प्रसाद त्रिपाठी ,एनएसएस अधिकारी जयकृत सिंह रावत , एनसीसी अधिकारी लखविंदर सिंह, डा सुनील दत्त थपलियाल ,जितेंद्र बिष्ट,रेड क्रॉस प्रभारी रंजन अंथवाल, भगवती जोशी , संजीव चौधरी ,संजीव कुमार ,नीलम जोशी सुशीला बड़थ्वाल, विवेक शर्मा,विकास नेगी,प्रवीण रावत,आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: