स्मृतिवन ऋषिकेश में पौधा रोपण ने पकड़ी रफ्तार, कांग्रेस नेता राजपाल खरोला ने पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन

स्मृतिवन ऋषिकेश में पौधा रोपण ने पकड़ी रफ्तार, कांग्रेस नेता राजपाल खरोला ने पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन
ऋषिकेश,वन क्षेत्र ऋषिकेश की लालपानी वन बीट अन्तर्गत अठूर भागीरथी स्वयं सहायता समूह द्वारा संरक्षित स्मृतिवन पौधरोपण कार्य ने बरसाती मौसम के साथ रफ्तार पकड़ ली है।शनिवार की सुबह उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव राज पाल खरोला ने कार्यकर्ताओं के साथ स्मृतिवन पहुँच कर स्मृतिवन के संरक्षक और अठूर भागीरथी स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष पर्यावरणविद विनोद जुगलान विप्र की उपस्थिति में सहजतापूर्ण ढंग से सशुल्क आम्र पादप का पौधा रोपण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोविड 19 के कारण पैदा हुए मौजूदा हालातों को देखते हुए जन्मदिन सरलतापूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया है।हमें भावी पीढ़ी की चिंता करते हुए प्रकृति और पर्यावण संरक्षण हेतु अधिकाधिक रूप से पौधरोपण करना चाहिए।गौरतलब है कि इससे पूर्व शुक्रवार को स्थानीय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल अपने बेटे पीयूष अग्रवाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के साथ स्मृतिवन पौधरोपण को पहुँचे थे।स्मृतिवन वन के संरक्षक विनोद जुगलान ने बताया कि स्मृति वन के सौंदर्यीकरण को लेकर प्रयास जारी हैं।यहाँ पौधरोपण को आने वाले लोगों की सुविधा के लिए शौचालय निर्माण व जरूरतमन्दों के निःशुल्क वस्त्र वितरण केंद्र नौग्रह वाटिका बनाने पर विचार किया जा रहा है।उन्होंने वन्य जीवों से स्मृतिवन की सुरक्षा को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा दो लाख रुपये की स्वीकृति पर आभार जताया।मौके पर वनदरोगा स्वयंम्बर दत्त कण्डवाल,वन बीट अधिकारी मनसा राम गौड़,भारत शर्मा, अभिषेक शर्मा,दीपक दरगन,प्रदीप चंद्रा,रवि शास्त्री,मुकेश जाटव,जय पाल सिंह,अमन रतूड़ी,एकान्त गोयल,दीपक धमान्दा,मधु जोशी,सरोज देवराडी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।