श्री भरत मंदिर के महंत अशोक प्रपन्नाचार्य को दी श्रद्वांजलि

श्री भरत मंदिर के महंत अशोक प्रपन्नाचार्य को दी श्रद्वांजलि

ऋषिकेश- सर्वहारा नगर काले के ढाल में समाज सेविका श्रीमती चंद्रकांता जोशी के द्वारा श्री भरत मंदिर के पीठाधीश्वर महंत अशोक प्रपन्नाचार्य के निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।श्रद्वांजलि सभा में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला के द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा गया कि ऋषिकेश शहर के सभी सरकारी संस्थाओं को बसाने का कार्य महंत जी के द्वारा किया गया। साथ ही ऋषिकेश के चहुमुखी विकास और उत्तराखंड की प्रत्येक आपदा में बढ़-चढ़कर सहयोग भी वह जीवनभर करते रहे ।कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शिव मोहन मिश्रा ने कहा कि उनका स्वभाव ऐसा था कि कभी किसी भी व्यक्ति को जो भी उनके पास सहायता के लिए पहुंचा उसकी पूर्ण सहायता की गई और कोई भी उनके दर से खाली हाथ नहीं लौटा। श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के अध्यापक रंजन अंथवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान महंत जी के द्वारा श्री भरत मंदिर परिवार की ओर से पूरे ऋषिकेश क्षेत्र में राशन और आवश्यक सामग्री प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को मदद पहुंचाई गई।श्रीमती चंद्रकांता जोशी उन्हें नमन करते हुए कहा कि महंत जी के द्वारा कई निर्धन कन्याओं का विवाह करवाया गया । क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने वाले भरत मंदिर परिवार का संपूर्ण ऋषिकेश सदैव ऋणी रहेगा। इस अवसर पर विद्यावती ,रीना जोशी, बसंती ,आशा थपलियाल बाला देवी फूलमती, सर्मिष्ठा रेखा कश्यप स्वाति यादव रेशमा, सावित्री घिल्डियाल ,रेखा खेड़ा कैलाशी मल्ला आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: