एक भारत श्रेष्ट भारत कार्यक्रम अन्तर्गत आयोजित एन सी सी कैम्प का हुआ समापन

एक भारत श्रेष्ट भारत कार्यक्रम अन्तर्गत आयोजित एन सी सी कैम्प का हुआ समापन
ऋषिकेश-ऑनलाइन एन आई सी एन सी सी कैम्प एक भारत श्रेष्ट भारत सप्ताह के अंतिम दिन की शुरुआत कैप्टन राकेश भुटयानी के द्वारा एडीजी मेजर जनरल सुधीर बहल के संदेश पत्र को पढ़कर की गई ।अंतिम दिन के कार्यक्रम मे महाराष्ट ग्रुप द्वारा महाराष्ट राज्य के प्रसिद्ध व्यंजन जिनमे पोहा, पावभाजी, कांदा,मोहा आदि के बारे मे सभी कैडेट्स को अवगत कराया ।कैम्प मैं नमामि गंगे तथा औधोगिक विकास विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कैडेट्स वर्तिका,कल्याणी,अंजलि ने पक्ष मे व कैडेट्स इशिता,गोविंद,नूपुर ने विपक्ष मैं अपने विचार प्रस्तुत किये । अंत मे सभी कैडेट्स का मूल्यांकन 50 प्रश्नों के ऑनलाइन पेपर के द्वारा किया गया जिसमें सभी कैडेट्स को उत्तराखंड व महाराष्ट से जुड़े बहुविकल्पीय प्रशनो को हल करना था ।
कैम्प की समाप्ति पर कैम्प कमांडेंट कर्नल यू एस त्रिवेदी ने सभी कैडेट्स को संबोधित किया व सभी ग्रुप को ऑनलाइन कैम्प को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया गया।इस अवसर पर महाराष्ट्र ग्रुप से लेफ्टिनेंट रेवती रामदास , लेफ्टिनेंट सोमंथ, लेफ्टिनेंट जाधव, लेफ्टिनेंट विश्वनाथ, मेजर उर्मिला, रुड़की ग्रुप से कैप्टन डॉ सतेन्द्र कुमार,मेजर विनीता कुर्ल ,केयर टेकर पवन केयर टेकर डॉ तनु मित्तल और देहरादून ग्रुप से मेजर अतुल , लेफ्टिनेंट दिवेश , लेफ्टिनेंट शिवांगी आदि अपने कैडेट्स के साथ ऑनलाइन कैम्प मैं मौजूद रहे ।ऑनलाइन कैम्प के अंतिम दिन के सभी कार्यक्रम ब्रीगेडिेयर रविन्द्र गुरूंग , कर्नल यू एस त्रिवेदी व एडम ऑफिसर कर्नल प्रदीप भट्ट के निर्दशन मैं सम्पन हुए।