स्मृतियों को ताजा करती है ‘मेरा कमरा’ किताब

स्मृतियों को ताजा करती है ‘मेरा कमरा’ किताब
ऋषिकेश- काव्यांश प्रकाशन की हालिया प्रकाशित किताब “मेरा कमरा” का वरिष्ठ साहित्यकार एवं गन्ना आयुक्त ललित मोहन रयाल और पुलिस अधीक्षक आईपीएस अमित श्रीवास्तव ने ऑनलाइन लोकार्पण किया। इसबीच आयोजित ऑनलाइन परिचर्चा में साहित्यकार द्वय ने किताब में मौजूद लेखों का परिचय पाठकों के सामने रखा।
फेसबुक पर ऑनलाइन परिचर्चा में मेरा कमरा किताब के लोकार्पण के बाद 40 लेखकों के आलेखों पर ललित मोहन रयाल और अमित श्रीवास्तव ने परिचयात्मक टिप्पणी रखी। साथ ही साहित्य की विभिन्न विधाओं पर लेखन के बारे में विस्तार से बातचीत भी की।
मेरा कमरा के संपादक प्रबोध उनियाल ने बताया कि किताब में 40 रचनाकारों के आलेखों को संग्रहित किया गया है। बताया कि मेरा कमरा सभी लेखकों के अपने समय के जीवन संघर्षों की कथा व समय के साथ लुप्त होती स्मृतियों को बखूबी बयां करती है।
परिचर्चा के दौरान लाइव जुड़े साहित्य प्रेमियों ने किताब के प्रकाशन पर अपनी टिप्पणियां दी। लॉकडाउन की अवधि के बाद अनलॉक फेस में इस पुस्तक का प्रकाशन खासा चर्चित हो रहा है।