उप जिलाधिकारी के साथ व्यापार मंडल की बैठक रही सफल

उप जिलाधिकारी के साथ व्यापार मंडल की बैठक रही सफल
ऋषिकेश- स्थानीय प्रशासन द्वारा उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में आज दोपहर चलाये गए अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर शहर के व्यापारियों में आक्रोश का माहौल है। मामले को लेकर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार की शाम उप जिलाधिकारी आईपीएस वरूण चौधरी से उनके कार्यालय में बैठक की। जिसमें व्यापारी प्रतिनिधि मंडल की ओर से व्यापारी प्रतिनिधियों ने उप जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि आज अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर व्यापारियों के जो चालान की कार्रवाई की गई है वह उसका विरोध करते हैं।
7पूर्व में इस संदर्भ में तय किया गया था कि नाली से आगे अतिक्रमण पर ही व्यापारियों पर प्रशासन कार्रवाई करेगा। व्यापारी नेताओं की तमाम बातें गौर से सुनने के पश्चात सहमति बनी कि व्यापारी नाली के ऊपर अतिक्रमण नहीं करेंगे तथा सड़क पर समान या फिर आकर स्वच्छता का भी ध्यान रखेंगे। बैठक में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा आज किए गए चालान की कार्रवाई को निरस्त करने की मांग भी की गई ।बेठक की जानकारी देते हुए नगर उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष संजय व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि मास्क एवं अतिक्रमण को लेकर हुए घटनाक्रम में नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ऋषिकेश की एक बैठक उप जिलाधिकारी महोदय ऋषिकेश के साथ उनके कार्यालय पर हुई जिसमें तय हुआ कि कोरोनावायरस की महामारी को देखते हुए सभी व्यापारी मास्क लगायेंगे तथा अपने ग्राहकों को भी मास्क पहनने के लिए प्रेेेरित करेेंंगे। व्यापार मंडल प्रशासन के साथ कोरोनावायरस के बचाव हेतु एक जॉइंट जागरूकता अभियान रोड वॉइस चलायेगा। बैठक में श्रवण जैन , नरेश अग्रवाल , ललित मोहन मिश्रा प्रतीक कालिया, रवि कुमार, जैन पवन शर्मा आदि उपस्थित थे।