लांयनवाद की परंपरा को जारी रखने के संकल्प के साथ लायंस क्लब डिवाइन की नई कार्यकारिणी ने पदभार संभाला

लांयनवाद की परंपरा को जारी रखने के संकल्प के साथ लायंस क्लब डिवाइन की नई कार्यकारिणी ने पदभार संभाला
ऋषिकेश-लांयनवाद की गौरवशाली परंपरा को कायम रखने के संकल्प के साथ लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन की नई कार्यकारिणी ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया।
एक सूक्ष्म कार्यक्रम के बीच लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के नवनियुक्त अध्यक्ष ला महेश किन्गर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।जबकि सचिव ला अमित सूरी व कोषाध्यक्ष ला अंकित कालरा ने भी अधिष्ठापन समारोह मैं विधिवत अपना पदभार संभाला ।इसके साथ ही लायनेस क्लब की अध्यक्ष के रूप में हरलीन कौर जस्सर , सचिव नैना खुराना , व कोषाध्यक्ष श्वेता गुप्ता ने भी पदभार ग्रहण किया ।
नवनियुक्त अध्यक्ष ला महेश किन्गर ने बताया कि क्लब इस वर्ष समाज सेवा के कार्यो में पहले से अधिक बढ़ चढ़कर भाग लेगा । 15 गरीब कन्याओं के विवाह का संकल्प कार्यकारिणी ने लिया है। 51 निर्धन बालिकाओं की फीस भरने के साथ निर्धनों की सहायता के लिए हरसंभव प्रयास क्लब करेगा।
इस अवसर पर संस्थापक ललित मोहन मिश्र , कपिल गुप्ता , नवीन गांधी , आशू ढ़ंग , जगमीत सिंह , दीपेश कोहली , विकास ग्रोवर ,उमा किन्गर , गरिमा मिश्र , आदि उपस्थित रहें।