रोटरी क्लब सेंट्रल ने तीर्थ नगरी मैं शुरू किया पौधारोपण अभियान

रोटरी क्लब सेंट्रल ने तीर्थ नगरी मैं शुरू किया पौधारोपण अभियान
ऋषिकेश-रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल ने तीर्थ नगरी को हरा-भरा बनाए रखने के लिए वृहद स्तर पर पौधारोपण अभियान शुरू कर दिया है ।अभियान के प्रथम चरण में आज क्लब के अध्यक्ष हितेंद्र पवार के नेतृत्व में क्लब सदस्यों ने तहसील एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर पौधारोपण कर प्रकृति का श्रंगार किया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी वरूण चौधरी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेन्द्र सिंह धौनी ने कार्यक्रम मैं शिरकत करते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन में कितने उपयोगी हैं यह सच किसी से छिपा नहीं है। वास्तव में यह धरती का गहना हैं और प्रकृति का श्रंगार करते हैं। धरती पर हरियाली इन पेड़ों की देन है। मौसम, जलवायु, बारिश भी इन पेड़ों की देन है। यह हमें प्राणवायु देने के साथ ही पर्यावरण में मौजूद तमाम जहरीली गैसों को ग्रहण कर हमें शुद्ध आक्सीजन की पूर्ति करते हैं। अगर पेड़ न हों तो जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती।क्लब के अध्यक्ष हितेंद्र पंवार ने बताया कि रोटरी क्लब सेंट्रल ने तीर्थ नगरी ऋषिकेश को हरा भरा रखने के लिए वृहद स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया है जिसके तहत विभिन्न चरणों में जगह जगह पौधारोपण किया जाएगा। इस दौरान
तहसीलदार शूरवीर राणा पार्षद राकेश मिंया,संजय सकलानी विकास गर्ग ,राजीव गावड़ी, हरीश गांवड़ी, संकेत गोयल, हरि रतूड़ी, गौरव सिंघल,संजय पवार ,दीपक तायल आदि उपस्थित रहे।