पौधारोपण की तैयारियों को लेकर स्मृतिवन का संयुक्तदल ने किया निरीक्षण

पौधारोपण की तैयारियों को लेकर स्मृतिवन का संयुक्तदल ने किया निरीक्षण
ऋषिकेश-वनक्षेत्र ऋषिकेश की लालपानी बीट कक्ष सँख्या दो स्थित अठूर भागीरथी स्वयं सहायता समूह द्वारा संरक्षित स्मृतिवन में कल 10 जुलाई को विधानसभा अध्यक्ष और ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रेमचंद अग्रवाल अपने बेटे पीयूष अग्रवाल के जन्मदिवस के अवसर पर पौधारोपण करेंगे।इस अवसर पर विशेष रूप से आमन्त्रित राज्य के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज भी पौधारोपण में सम्मिलित होंगे।कार्यक्रम की सूचना पर वन विभाग सहित स्मृतिवन के संरक्षक समूह द्वारा सभी तैयारियां कर ली गयी हैं।कार्यक्रम की तैयारियों के निरीक्षण के लिए मुख्य नगर आयुक्त सहित वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश एम एस रावत एवं स्मृतिवन के संरक्षक पर्यावरणविद विनोद जुगलान विप्र ने मौके पर जाकर स्थितियों का जायजा लिया।स्मृतिवन के सौंदर्यीकरण प्रयासों को लेकर गतिमान जारी है
।मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने बताया कि उद्योग एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज गुप्ता द्वारा स्मृतिवन ऋषिकेश में शौचालय निर्माण के लिए धन देने की बात जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक में कही गयी थी,उनसे शौचालय निर्माण को लेकर वार्ता की जारही है शीघ्र ही स्मृतिवन के सौंदर्यीकरण पर ध्यान दिया जाएगा।देहरादून वन प्रभाग नमामि गंगे जिला क्रियान्वयन समिति के सदस्य एवं स्मृतिवन के संरक्षक विनोद जुगलान विप्र ने बताया कि द्वय माननीयों विधानसभा अध्यक्ष एवं पर्यटन मंत्री के स्मृतिवन प्रथम आगमन पर कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए एवं शारिरिक दूरी का ध्यान रखते हुए पुष्पभेंट कर स्वागत किया जाएगा।गौरतलब है कि स्मृतिवन ऋषिकेश में भारत का कोई भी नागरिक अपनों की मधुर स्मृति जैसे जन्मदिन,शादी की वर्ष गाँठ के सुअवसर सहित अपने बुजर्गों की पुण्य स्मृति में दो हजार रुपये देकर एक पौधा रोपित कर सकता है। जिसका संरक्षण स्वयं सहायता समूह द्वारा किया जाएगा।मौके पर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल शाह, सहायक अभियन्ता आनन्द सिंह मिश्रवाण,सफाई निरीक्षक सचिन रावत,एस आई धीरेन्द्र सेमवाल,वन दरोगा स्वयंम्बर दत्त कण्डवाल,वन दरोगा राम पाल पाठक,वन बीट अधिकारी मनसा राम गौड़,वन सहायक देवेंद्र कुमार,वनकर्मी शिवा कुमार चुन्नू,मोहित कुमार, आनन्द सिंह, गणेश कुमार,कुलवन्त सिंह, विनोद सिंह,शैला बहादुर,कालू बहादुर एवं कर्ण सिंह आदि उपस्थित रहे।