वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर रोटरी क्लब एवं इनरव्हील क्लब ने संयुक्त रूप से किया वेबिनार का आयोजन

वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर रोटरी क्लब एवं इनरव्हील क्लब ने संयुक्त रूप से किया वेबिनार का आयोजन

ऋषिकेश-रोटरी क्लब एवं इनरव्हील क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ऑनलाइन वेबिनार मैं एम्स निदेशक प्रोफेसर रवि कांत ने वैश्विक महामारी कोरोना के बचाव की जानकारियों पर विस्तृत प्रकाश डाला।

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश के दोनों प्रमुख क्लबों के संयुक्त तत्वावधान में बृहस्पतिवार को ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया था जिसमें एम्स निदेशक सहित विशेषज्ञों ने कोरोना के खतरे एवं उससे बचाव की जानकारी दी। एम्स निदेशक प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि हालांकि अभी कोरोनावायरस की कोई वैक्सीन तैयार नहीं हो पाई है लेकिन इस पर शोध जारी हैं। उन्होंने बताया कि एम्स ने इस महामारी की चपेट में आये लोगों के उपचार मैं महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन कर कोरोना से बचाव संभव हैं।वेबिनार मैं दौरान रोटरी क्लब के डीजी रमेश बजाज ,एम्स चिकित्सक डा कलिटा,डा बृजेन्द्र सिंह ने भी सीधे जुड़कर सैकड़ों लोगों को वैश्विक महामारी को लेकर आवश्यक जानकारी दी।वेबिनार मैं रोटरी क्लब अध्यक्ष नितिन गुप्ता, संचिव संजय अग्रवाल,इनर व्हील अध्यक्ष सलोनी गोयल,,सचिव पूजा गुप्ता,नवीन अग्रवाल, राकेश अग्रवाल,डा
वीके श्रीवास्तव, जितेंद्र बर्तवाल, राजीव गर्ग,गोपाल अग्रवाल, नवनीत नागलिया आदि शामिल रहे।कार्यक्रम का संंचालन डा हरिओम प्रसाद ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: