बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत छात्राओं को चैक वितरित

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत छात्राओं को चैक वितरित
ऋषिकेश-सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास के सभागार में एक सूक्ष्म कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा गत वर्षों में प्रदेश की वरीयता सूची में स्थान प्राप्त करने पर मिले चेक विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पांडेय व दर्शनलाल बिजल्वाण ने संयुक्त रुप से छात्राओं को वितरित किए ।
बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम में उक्त योजना के अंतर्गत 6 छात्राएं लाभान्वित हुए जिसमे हिमानी बिष्ट को ₹20,000 धनराशि का चैक और हर्षिता बिजल्वाण ,आस्था बर्थवाल ,बरखा रावत ,ज्योति रावत, सृष्टि अग्रवाल प्रत्येक को ₹5,000 के चेक वितरित किए गए।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में देश का मान बढ़ा रही हैं। उन्होंने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामयाबी भी की।इस दौरान सतीश चौहान, कर्णपाल बिष्ट,नरेन्द्र खुराना, नन्दकिशोर भट्ट ,मनोरमा शर्मा, रश्मि गुसाईं ,शिवम अग्रवाल मोजूद रहे।