हरेला पर्व पर आस्था पथ में प्रकृति से होगा श्रंगार

हरेला पर्व पर आस्था पथ में प्रकृति से होगा श्रंगार
ऋषिकेश-नगर निगम क्षेत्र ऋषिकेश अन्तर्गत गंगा के साढ़े चार किमी लम्बे आस्था पथ पर 72 सीढ़ी से लेकर बैराज के किनारे-किनारे हरित पट्टिका के विकास को 16 जुलाई को आयोजित हरेला पर्व पर पौधा रोपण की तैयारियां प्रारम्भ हो गयी हैं।
मुख्य नगर आयुक्त ऋषिकेश के आदेश पर सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल शाह ने वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश एम एस रावत एवं जिला गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य पर्यावरणविद विनोद जुगलान विप्र के संयुक्त दल के साथ मिलकर आस्था पथ के किनारे पौधरोपण हेतु स्थान चयनित किये।पर्यावरण मामलों के जानकार विनोद जुगलान विप्र ने बताया कि आस्था पथ के जिन ढलान वाले स्थानों पर बर्षात में लैंड स्लाइडिंग के खतरे की आशंका वाले स्थानों पर बाँस के पौधे रोपित किये जायेंगे।शेष खाली स्थानों पर चंपा, बोगनविलिया, गोल्ड मोहर सहित अन्य फूलदार पौधे रोपित करने पर विचार किया गया है।जबकि गंगा जी से भूमि के कटाव को रोकने के लिए भूसंरक्षण प्रजाति की घास-फूस के पौधे रोपित किये जायेंगे।वनक्षेत्राधिकारी ऋषिकेश एम एस रावत ने कहा कि वन विभाग की ओर से निगम को हरेला पर्व के लिए पौधे उपलब्ध कराए जाएँगे साथ ही आस्थापथ पर सौंदर्यीकरण के लिए वनविभाग नगर निगम को हरसंभव सहयोग करेगा।गौरतलब है कि जिला गंगा सुरक्षा समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारीदेहरादून डॉ आशीष श्रीवास्तव ने समिति की पिछली बैठक में गंगा की निर्मलता को लेकर सभी अधिकारियों को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने और गंगा स्वच्छता पर कार्य करने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ गंगा जी को मैला करने वालों को जुर्माना लगाकर दण्डित करने की बात कही थी।मंगलवार को भूमि चिन्हीकरण के मौके पर सहायक नगरायुक्त विनोद लाल शाह सहित कनिष्ठ अभियंता तरुण लखेड़ा, सफाई निरीक्षक संतोष गुसाईं, वन दरोगा राम पाल पाठक,वनआरक्षी सुभाष बहुगुणा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।