कोरोना वारियर्स को राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल ने किया सम्मानित

कोरोना वारियर्स को राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल ने किया सम्मानित

ऋषिकेश- रायवाला थाने में पौराणिक देवभूमि सोसायटी द्वारा आयोजित “कोरोना योद्धा सम्मान” कार्यक्रम में राज्यमंत्री कृष्णकुमार सिंघल द्वारा कोरोना महामारी में उत्कृष्ट कार्य करने पर पुलिसकर्मियों, मीडियाकर्मियों एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वालो को सम्मानित किया ।

मंगलवार की दोपहर रायवाला थाने में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए गढ़वाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल में जहां पुलिसकर्मी देवदूत बनकर उभरे वही विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने भी जरूरतमंद लोगों तक भोजन एवं राशन पहुंचाने में बेहद उल्लेखनीय भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि सच्चा योद्धा वही होता है जो मुश्किल घड़ी में साहस के साथ आगे आकर लोगों की मदद करने का जज्बा दिखाता है। उन्होंने सम्मानित हुए तमाम कोरोना योद्वाओं की मुक्तकंठ से प्रंशसा करते हुए कहा कि इससे समाज के अन्य लोगों को भी बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।इस अवसर पर योगी महंत विनोद गिरी महाराज, अध्यक्ष आचार्य सुमन धष्माना, सचिव ममता पन्त, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, थाना अध्यक्ष हेमन्त खंडूरी, रुपा असवाल, मीना गुसाई, कुसुमलता शर्मा, उपसचिव आचार्य चन्द्रेश्वर धष्माना, बसन्ती ढोंढियाल, कुलदीप धौंढियाल आदि मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: