श्री दुर्गा शक्ति मंदिर समिति ने संदीप मल्होत्रा को किया सम्मानित

श्री दुर्गा शक्ति मंदिर समिति ने संदीप मल्होत्रा को किया सम्मानित
ऋषिकेश- नगर के प्राचीनतम श्री दुर्गा शक्ति मंदिर के अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा को कोरोना वॉरियर चुने जाने पर मंदिर समिति ने हर्ष जताया है।समिति ने सम्मान समारोह आयोजित कर उनका अभिनंदन किया।
श्री दुर्गा शक्ति मंदिर समिति के तत्वाधान में मंदिर परिसर में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे कोरोना वॉरियर चुने गये मंदिर समिति के अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा को सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि संदीप मल्होत्रा द्वारा कोरोनाकाल के चलते निःःसहायों निराश्रितों को खाघ्य सामग्री ,’दवाईयां ‘,मास्क तथा सेनेटाइजर निरंतर उपलब्ध कराये जाते रहे हैं। इस मौके पर अपने सम्बोधन में संदीप मल्होत्रा ने कहा कि इस सेवा रूपी यज्ञ में देवी माँ की असीम प्रेरणा शक्ति उन्हें अनवरत मिलती रही है।सम्मान समारोह के लिए उन्होंने मंदिर समिति के समस्त सेवादारों का आभार भी जताया।मंदिर समिति के महासचिव पं ज्योति शर्मा के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में मंदिर समिति कोषाध्यक्ष रमन नारंग, अमृतलाल नागपाल, पंकज चावला,जितेंद्र आनंद ,चंद्र बजाज, सतीश कक्कड़, मुकेश शर्मा ,राजेश रावल,प्रदीप कोहली, धीरज कथूरिया,विजय अरोड़ा, पंकज जुनेजा, मुनीश छाबड़ा,पं सुमित कोठियाल ,पं अनंतराम जोशी आदि मोजूद रहे।