फसलों के लिए हानिकारक कीटों की जाँच को पहुँचा कृषि विशेषज्ञ दल

फसलों के लिए हानिकारक कीटों की जाँच को पहुँचा कृषि विशेषज्ञ दल
ऋषिकेश- ऋषिकेश,डोईवाला विकास खण्ड अन्तर्गत श्यामपुर न्याय पंचायत के 16 गाँवों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचाने वाले कीटों की ख़बर का कृषि विभाग ने संज्ञान लिया।गौरतलब है कि डोईवाला ब्लॉक अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में किसान कीटों द्वारा फसल नुकसान से जूझ रहे हैं।
ग्रामसभा खदरी खड़क माफ जैव विविधता समिति के अध्यक्ष और पर्यावरण मामलों के जानकार पर्यावरणविद विनोद जुगलान विप्र के अनुसार कीटों द्वारा सबसे अधिक नुकसान अरबी,दलहनी फसलों सहित मक्का की फसलों को हुआ है।स्थानीय कृषक भगवान सिंह नेगी के खेत में एक एकड़ भूमि पर बोई गई मक्का सहित उड़द की फसल सुंडी कीटों द्वारा चट कर दी गयी है।कीटनाशको द्वारा तंग आकर दलहन की फसल को काटने के बजाय ट्रैक्टर द्वारा जोतकर कम्पोस्ट के रूप में प्रयोग किया जाएगा साथ ही दलहन वाले खेत में अब धान की रोपाई का निर्णय लिया है।समाचार पत्रों और किसानों द्वारा सूचना पाकर कृषि विभाग के जाँच दल ने गाँवों में जाकर फसलों का निरीक्षण किया।कृषि विशेषज्ञों ने बताया कि जिस कीट का प्रकोप क्षेत्र में व्याप्त है उसका नाम आर्मी वर्म है।जिसका वयस्क लार्वा एक दिन में दो सौ मीटर तक की दूरी में फैल जाता है, जबकि वयस्क आर्मी वर्म नामक यह घातक कीट अपने जीवनकाल में दो हजार किमी तक कि दूरी तय कर लेता है जो कि फसलों के गंभीर और हानिकर है।कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी अभिलाषा भट्ट सहित श्यामपुर न्याय पँचायत क्षेत्र के सहायक कृषि अधिकारी चमन लाल असवाल ने बताया कि इस घातक कीट से फसलों के बचाव के लिए इमामी कटींन बैंजोएट चार ग्राम प्रति दस लीटर या स्पिनोसाड तीन मिली प्रति दस लीटर के हिसाब से छिड़काव करें या दस किलोग्राम चावल के चोकर में दो किलोग्राम गुड़ तीन लीटर पानी तीनसौ पचास मिली लीटर मोनो प्रोटोफास का घोल बनाकर छिड़काव करें।अच्छे परिणाम के लिए हर बार एक ही कीट नाशक का छिड़काव न करें,बल्कि कीटनाशकों का बदल बदल कर प्रयोग करें ताकि कीटनाशकों की क्षमता कमजोर हो सके।मौके पर पर्यावरणविद विनोद जुगलान विप्र, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी अभिलाषा भट्ट,विकास खण्ड डोईवाला की सहायक कृषि अधिकारी इन्दु गोदियाल,रायपुर इकाई की अपर सहायक अभियन्ता नीलम बड़वाल सहित,कृषक चंदन सिंह,विजय सिंह,तेज प्रकाश सिंह,अतर सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।