राजनीति के जरिए समाजसेवा एकमात्र लक्ष्य-भगतराम कोठारी

राजनीति के जरिए समाजसेवा एकमात्र लक्ष्य-भगतराम कोठारी
ऋषिकेश -अध्यक्ष गन्ना एवं चीनी विकास उधोग बोर्ड राज्य मंत्री भगतराम कोठारी ने कहा कि उनके लिए राजनीति सत्ता सुख भोगने के लिए नही बल्कि संघषों के साथ जन सेवा का माध्यम है।जिसमें कटिबद्धता के साथ वह जुटे हुए हैं।उक्त विचार राज्य मंत्री कोठारी ने
वैश्विक महामारी के गंभीर समय कुशल कोरोना योद्धा के रूप में जनहित में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित करने पहुंचे उत्तरांचल पंजाबी महासभा के सदस्यों का आभार जताते हुए व्यक्त किए
उन्होंने कहा कि राजनीति और राजनीतिज्ञों को जनमानस संशय की दृष्टि से देखने लगा है, परन्तु व्यक्ति की नीति व नीयत साफ हो तो राजनीति भी समाज सेवा का सशक्त साधन हो सकता है। इस दौरानपंजाबी महासभा के नगर अध्यक्ष केवल कृष्ण लांबा , सुभाष कोहली , नवल कपूर , किशन खुराना , अजय कालड़ा , धीरज मखीजा , अमृतलाल कालरा ,योगेश , राजीव खुराना , धीरज चतरथ , रमेश अरोड़ा ,ललित मनचंदा , जितेंद्र आनंद, , राजकुमार तलवार , , सरदार गगनदीप सिंह बेदी , अमित सूरी आदि मोजूद रहे।