निर्मल गंगा और पर्यावरण संरक्षण को निगम ने बढ़ाये हाथ

निर्मल गंगा और पर्यावरण संरक्षण को निगम ने बढ़ाये हाथ

ऋषिकेश-जिला गंगा सुरक्षा समिति की बीती 3 जुलाई को हुई बैठक में जिला गंगा सुरक्षा समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी देहरादून के आदेशानुसार तीर्थ नगरी ऋषिकेश को सर्वश्रेष्ठ निर्मल नगर बनाने के क्रम में किये जा रहे प्रयासों के क्रम में सोमवार की सुबह मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल एवं समिति के सदस्य पर्यावरणविद विनोद जुगलान विप्र ने संयुक्त रूप से नगरनिगम के अधिकारियों के साथ ऋषिकेश स्थित अस्थापथ का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर आयुक्त ने संयुक्त दल के साथ अस्थापथ की दीवारों पर पतित पावनी माँ गंगा के उद्गम से मैदानों तक के अवतरण के चित्रांकन के लिए दीवारों का चयन किया।उन्होंने बताया कि अस्थापथ पर सौंदर्यीकरण हेतु वाल पेंटिंग्स बनाई जाएंगी साथ ही अगले माह चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा,जिसमें कक्षा नौ आयु वर्ग से अधिक उम्र के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे।प्रथम स्थान पाने वाले प्रतियोगी को सम्मानित किया जाएगा।इसके अतिरिक्त आस्थापथ के किनारे श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षा रैलिंग की मरम्मत कराई जाएगी।इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर चित्रकार राजेश चंद्रा सहित सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल शाह,नगर निगम के सहायक अभियन्ता आनन्द सिंह मिश्रवाण,सफाई निरीक्षक सचिन रावत,पर्यवेक्षक योगेश सेमवाल,चित्रकार सागर राजभर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: