पेयजल समस्या को लेकर कृष्णा नगर कॉलोनी वासियों के आंदोलन को कांग्रेसी नेता जयेंद्र रमोला ने दिया समर्थन

पेयजल समस्या को लेकर कृष्णा नगर कॉलोनी वासियों के आंदोलन को कांग्रेसी नेता जयेंद्र रमोला ने दिया समर्थन
ऋषिकेश- कृष्णा नगर कॉलोनी वासियों के आंदोलन को मिला कांग्रेसी नेता जयेंद्र रमोला का साथ।
कृष्णा नगर कालोनी निवासी व जन कल्याण समिति के बैनर तले पिछले कुछ दिनों से पानी की व्यवस्था को लेकर चल रहे धरने को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने अपने साथियों के साथ समर्थन दिया व जलसंस्थान व जल निगम के अधिशासी अभियंताओं से फ़ोन पर वार्ता कर समस्या के समाधान की बात की ।
कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने बताया कि कुछ दिनों से क्षेत्रवासी पानी की समस्या को लेकर जल संस्थान कार्यालय पर धरना दे रहे हैं। लेकिन इन गरीब तबके के लोगों की कोई सुनवाई नहीं की जा रही।
रमोला ने बताया कि धरना स्थल पर पहुँच कर उनके द्वारा फ़ोन के माध्यम से जल संस्थान के अधिशासी अभियंता निमित रमोला व जल निगम के अधिशासी अभियंता जितेन्द्र देव को कॉन्फ़्रेंस में लेकर समस्या पर बात कर समस्या निस्तारण करने को कहा जिसमें उन्होंने कल 11 बजे धरना स्थल पर आकर तत्कालिक राहत देने हेतु समाधान निकालने के लिए कहा है।धरना स्थल पर डा बीएन तिवारी,त्रिलोकीनाथ तिवारी,नवल , संजय शर्मा,गौरव यादव,तनवीर सिंह,दीपक सिंह आदि मोजूद रहे ।