पेट्रोल डीजल को लेकर कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

पेट्रोल डीजल को लेकर कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन
ऋषिकेश- ऋषिकेश में डीजल व पेट्रोल की मूल्य वृद्धि को लेकर लेकर प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहा। कांग्रेसियों ने रेलवे रोड़ स्थित कांग्रेस भवन के बाहर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। मूल्यवृद्धि को जनविरोधी बताते हुए प्रदर्शनकारियों ने इसे वापस लेने की मांग की।वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला के नेतृत्व में बड़ी संख्या में एकत्र हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देहरादून रोड़ स्थित एक पेट्रोल पम्प के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन कर केन्द्र की नीतियों के खिलाफ अपना आक्रोश जताया।
प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस नेता राजपाल खरोला ने कहा कि लगातार बढ़ रही डीजल व पेट्रोल की कीमतों से सबसे अधिक मध्यमवर्गीय व गरीब तबका परेशान है। महंगाई आसमान छू गई है। भाजपा की सरकार देश की जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है। पूरी दुनिया में कच्चे तेल की कीमतें सबसे निचले स्तर पर हैं। लेकिन भाजपा के शासनकाल में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं। कार्यक्रम में नगर निगम सभासद दल के नेता मनीष शर्मा ,महिला कांग्रेस अध्यक्ष मधु जोशी, पार्षद राकेश सिंह, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, पार्षद जगत नेगी, पार्षद मधु मिश्रा ,पार्षद राधा रमोला , पार्षद गुरविंदर सिंह ,पार्षद भगवान सिंह पवार ,पार्षद श्रीमती विजयलक्ष्मी शर्मा, दीपक जाटव ,अभिषेक शर्मा, एकांत गोयल ,सरोजिनी थपलियाल ,जयपाल सिंह, राजीव बड़थ्वाल ,उत्तम दास ,गौतम नौटियाल ,लोकपाल कैनतुरा ,राजीव शर्मा, इमरान खान, भारत शर्मा ,आशु वर्मा, दीपक दरगन आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।इससे पूर्व नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में भी अपने पूर्व घोषित कार्य अनुसार पेट्रोलियम पदार्थों में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ,कार्यकारी अध्यक्ष शिव मोहन मिश्र, ए आई सी सी सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है ।कोरोना संकट काल के बीच पेट्रोलियम पदार्थों में लगातार की जा रही मूल्यवृद्धि से आम आदमी की कमर टूट गई है ।उन्होंने केंद्र सरकार से तुरंत पेट्रोलियम पदार्थों में की गई मूल्य वृद्धि को वापस लेने की मांग भी की।प्रदर्शनकारियों में प्रदेश सचिव मदनमोहन शर्मा, अरविंद जैन, विमला रावत, प्रदीप जैन, नन्दकिशोर जाटव ,पार्षद राकेश सिंह, पार्षद राधा रमोला ,रामकुमार भतौलिये ,अशोक शर्मा, गौतम नौटियाल, विवेक तिवारी , कपिल शर्मा, राजेश शाह, रमेश गोंड, प्रवीण गुप्ता, इमरान सैफी, वेदान्त सारस्वत, वीरेन्द्र सजवाण, रुकम पोखरियाल, पुरन्जय राजभर, शोभा भट्ट, राममूर्ति भट्ट, राजू बिष्ट, डबलू टंडन, हरिराम राजभर ,शीला देवी ,ऊषा भट्ट ,सरोजिनी थपलियाल, तनवीर सिंह, उमा देवी, विकास जाटव आदि शामिल थे।