कोरोना ने फीका किया गुरु पूर्णिमा पर्व,हुई रस्म अदायगी

कोरोना ने फीका किया गुरु पूर्णिमा पर्व,हुई रस्म अदायगी
ऋषिकेश- वैश्विक महामारी कोरोना ने गुरु पूर्णिमा का पर्व आज पूरी तरह से फीका कर दिया। पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं से गुलजार रहने वाली तीर्थ नगरी में आज सन्नाटा छाया रहा।
कोरोना वायरस के संक्रमण ने गुरु और शिष्य के बीच की दूरी बढ़ा दी है। यह दिलों की दूरी नहीं है, और न ही कोई मनमुटाव के कारण बल्कि फिजिकल डिस्टेंसिंग के कारण है। लेकिन शिष्यों के मन में गुरुओं के प्रति आस्था कम नहीं हुई है। गुरु पूर्णिमा के शुभ दिन रविवार को तीर्थ नगरी में बेहद सूक्ष्म रूप में गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया।
गुरु के प्रति आस्था, भक्ति व समर्पण प्रकट करने का पर्व इस बार बिना किसी भव्य आयोजन के मनाया गया । हर वर्ष गुरु पूर्णिमा पर गुरु के दर्शन-पूजन करने के लिए देश के विभिन्न शहरों से भक्त ऋषिकेश आते थे। वहीं इस बार कोरोना संक्रमण के कारण गुरुजनों ने दूसरे शहरों में रहने वाले अपने शिष्यों को आश्रम आने से मना किया था। हालांकि शहर के तमाम प्रमुख मठों मंदिरों एवं आश्रमों में स्थानीय अनुयायियों द्वारा सूक्ष्म रूप से पूजा अर्चना कर गुरु पूजन किया गया। कैलाश गेट स्थित मधुबन आश्रम में सुबह से ही आश्रम के परम अध्यक्ष परमानंद दास के दर्शन एवं पूजन के लिए श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए थे। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रख श्रद्धालुओं द्वारा यहां गुरु पूजन किया गया।