एन सी सी के प्रथम ऑनलाइन नेशनल इंटीग्रेशन कैम्प में प्रतिभाग करेंगे राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश के कैडेट्स

एन सी सी के प्रथम ऑनलाइन नेशनल इंटीग्रेशन कैम्प में प्रतिभाग करेंगे राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश के कैडेट्स
ऋषिकेश-कोविड 19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुये, विभिन्न शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को ऑनलाइन सम्पादित किया जा रहा है ।उसी क्रम में एक कदम आगे बढ़ते हुये राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश के एन0 सी0 सी0 कैडेट कल से आयोजित होने वाले ऑनलाइन नेशनल इंटीग्रेशन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे ।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुधा भारद्वाज ने बताया कि महाविद्यालय के एन सी सी के कैडेट्स कैप्टन सतेंद्र कुमार के नेतृत्व में प्रथम ऑनलाइन नेशनल इंटीग्रेशन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। सभी कैडेट्स ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुऐ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का अभ्यास किया है जिसका प्रदर्शन कैम्प में किया जाएगा । ऐसे कार्यक्रम न सिर्फ सांस्कृतिक आदान प्रदान के लिये आवश्यक है साथ ही व्यक्तित्व विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान करते हैं। महाविद्यालय के एन सी सी अफसर कैप्टन सतेंद्र ने बताया कि पहले इस कैम्प का आयोजन 29 जून से प्रारंभ हुआ था परंतु किन्हीं कारणों से यह आयोजन 6 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है जिसमें महाराष्ट्र, गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार, कोटद्वार , लैंस डाउन आदि के कैडेट्स सम्मिलित होंगे ।