राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल की सक्रियता और सांप पकड़ने के एक्सपर्ट पंकज गुप्ता की बहादुरी से अजगर आया काबू

राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल की सक्रियता और सांप पकड़ने के एक्सपर्ट पंकज गुप्ता की बहादुरी से अजगर आया काबू
ऋषिकेश- गुरु पूर्णिमा पर्व के दौरान गंगा तट त्रिवेणी घाट पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक श्रद्धालु की नजर घाट पर स्थित विद्युत पोल पर पड़ी जहां फुंकार मारता हुआ अजगर उसे दिखाई दिया।
मौके पर ही गंगा स्नान के लिए पहुंचे राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने मामले की तुरंत जानकारी कोतवाली पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस कर्मी कमल जोशी द्वारा सांप पकड़ने के एक्सपर्ट व्यापारी नेता पकंज गुप्ता को सूचित किया गया। जिसके उपरांत उनके द्वारा राज्यमंत्री से हुई बात के बाद राज्यमंत्री सिंघल ने बताया कि गंगा तट पर स्नानार्थियों की भीड़ लगी हुई है और एक सांप विद्युत पोल पर चड़ रखा है। सूचना मिलते ही तुरंत पंकज गुप्ता मौके पर पहुंचे और
शटडाउन लेकर रेसक्यू की शुरू कर दिया ।करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद वह विद्युत पोल से अजगर को सफलतापूर्वक पकड़ने में कामयाब रहे । जिसे बाद में अजगर को जंगल में छोड़े जाने के लिए वन विभाग के रेंज कार्यालय में सौंप दिया गया।