सब्जी विक्रेताओं के आंदोलन में कूदा नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल

सब्जी विक्रेताओं के आंदोलन में कूदा नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल
ऋषिकेश- सब्जी विक्रेताओं के स्थान का मुद्दा नगर में गहराने लगा है।नगर उधोग व्यापार मंडल ने सब्जी विक्रेताओं की समस्या को लेकर आंदोलन का ऐलान कर दिया है। आंदोलन के प्रथम चरण में आज व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने उप जिलाधिकारी से वार्ता की और सब्जी विक्रेताओं के व्यापार को लेकर आ रही समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। व्यापार मंडल के महामंत्री ललित मोहन मिश्रा ने उपजिलाधिकारी को अवगत कराएं कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में सब्जी विक्रेताओं का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। बार-बार उनके स्थान को परिवर्तन कर प्रशासन सब्जी विक्रेताओं को उजाड़ने में लगा हुआ है। व्यापारी नेता रवि पवन मिश्रा की तमाम बाकी घोषित सुनने के पश्चात उप जिलाधिकारी द्वारा तुरंत नगर आयुक्त को इस संदर्भ में नीतिगत निर्णय लेने का
आदेश दिया गया।उपजिलाधिकारी से वार्ता करने वालों में गढ़वाल मंडल विकास निगम के डायरेक्टर आशुतोष शर्मा, नरेश अग्रवाल , सुभाष कोहली, मंडी अध्यक्ष राजू गुप्ता , सचिव कैलाश साहनी ,पूर्व सभासद राम कृपाल गौतम , सोनू गुप्ता आदि शामिल रहे।