उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल को किया सम्मानित

उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल को किया सम्मानित
ऋषिकेश- तीर्थ नगरी में जहां कोरोना संक्रमण का सिलसिला जारी है। वहीं, कोरोना की जंग में जनसेवा के जरिए उत्कृष्ट कार्य करने वालों का भी लगातार सम्मान किया जा रहा है। उत्तरांचल पंजाबी महासभा इसमें उल्लेखनीय भूमिका निभा रही है।विधानसभा सभा अध्यक्ष, नगर निगम महापौर के बाद आज गढवाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल को भी पंजाबी महासभा की और से सम्मानित किया गया।
शनिवार की दोपहर उत्तरांचल पंजाबी महासभा(रजि0) के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों द्वारा राज्यमंत्री कृष्णकुमार सिंघल को कोरोना महामारी में किये गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए “कोरोना वॉरियर्स” के रूप में सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर राज्य मंत्री सिंघल ने कहा कि जन सेवा ही उनका एकमात्र मकसद है जिसके लिए वे निरंतर प्रयासरत रहते हैं। उन्होंने कोरोना महामारी में अपनी जान पर खेलकर कार्य करने वाले सामाजिक संस्थाओं, अस्पताल प्रशासन, पुलिस प्रशासन, सफाई व्यवस्था मद लगे कर्मचारियों के कार्यों की भी तारीफ की ।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष केवल कृष्ण लाम्बा, महामंत्री प्रदीप कोहली, पूर्व अध्यक्ष नवल कपूर , महिला विंग अध्यक्ष नीलम खुराना ,कैप्टन कमल खुराना,युवा अध्यक्ष सरदार गगनदीप सिंह बेदी,अमित सूरी, अजय कालड़ा, धीरज चतरथ, प्रतीक कालिया, योगेश पाहवा, अमृतलाल कालड़ा, राजकुमार तलवार , साभु डंग , रमेश अरोड़ा अतुल शर्मा आदि उपस्थित रहे ।