सड़कों में जलभराव, डेंजरस डेंगू को लेकर ग्रामीणों में खौफ

सड़कों में जलभराव, डेंजरस डेंगू को लेकर ग्रामीणों में खौफ
ऋषिकेश-ग्रामीण क्षेत्र ऋषिकेश की श्यामपर न्याय पंचायत में सड़कों की हालत दयनीय बनी हुई है।हरिपुर में जहाँ सड़को पर सीवरेज का पानी बहने की शिकायतें मिल रही हैं वहीं रायवाला सहित श्यामपुर सड़कों में गड्ढे बने हुए हैं।सबसे अधिक दुर्दशा श्यामपुर से खदरी को जाने वाले मुख्य मार्ग की है।यहाँ बैटरी फार्म से पहले और दिल्ली फार्म के पास जलभराव सहित राजकीय पॉलिटेक्निक को जाने वाले मार्ग पर खदरी स्थित गैस गोदाम के पास ड्रेनिग सिस्टम फेल होने से नालियों में कचरा जमा हुआ है।जरा सी बरसात होने पर नाली का गन्दा पानी सड़क पर जमा हो रहा है।
इससे न केवल सड़क कीचड़ भरे गड्ढों में तब्दील हो गयी है बल्कि बरसात में डेंगू फैलने के खतरों की आशंका भी बढ़ गयी है।साथ ही सड़क पर पानी जमा होने से सड़क के किनारे बनाये गये पुस्ते क्षतिग्रस्त हो रहे हैं।जिला गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य पर्यावरणविद विनोद जुगलान विप्र का कहना है कि श्यामपुर खदरी रोड़ गाँव की न केवल मुख्य सड़क है बल्कि यह व्यस्तम सड़क भी है।इसपर गाँव की सीमा पर स्थित दो-दो गैस गोदामों सहित कोल्ड स्टोरेज और भवन निर्माण सामग्री के भारी वाहनों का लगातार आवागमन बना रहता है।कभी भी सड़क पर बने गड्ढों से वाहनों को नुकसान और सड़क पर आने जाने वालों की जान को खतरा हो सकता है लेकिन लोक निर्माण विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।जो कि सड़क दुर्घटनाओं को खुला निमंत्रण है।जनप्रतिनिधियों को इस ओर वरीयता क्रम में सबसे पहले ध्यान देने की जरूरत है।साथ ही मानसून से पहले नालियों की नियमित सफाई कराई जानी आवश्यक है।नालियों से आरही गन्दी बदबू से तंग आचुके वार्ड नम्बर पाँच के स्थानीयवासी स्वयं ही नालियों की सफाई करने को मजबूर हैं।