गंगा की निर्मलता में बांधा पहुंचाने वालों के खिलाफ की जाये कड़ी कार्रवाई -जिलाधिकारी

गंगा की निर्मलता में बांधा पहुंचाने वालों के खिलाफ की जाये कड़ी कार्रवाई -जिलाधिकारी

ऋषिकेश- नमामि गंगे के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा एवं सम्बन्धित कार्यों की प्रगति हेतु जल संसाधन,नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गठित जिला गंगा सुरक्षा समिति की पाक्षिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी देहरादून डॉ आशीष श्रीवास्तव ने देहरादून कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बंधित अधिकारियों से कार्यों की समीक्षा की।

बैठक मै उन्होंने न केवल विभिन्न जानकारी प्राप्त की,बल्कि जनपद में जल निगम और पेयजल संस्थान के लंबित पड़े कार्यों पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई।साथ ही ऋषिकेश क्षेत्र में गंगा स्वछता और नमामि गंगे के कार्यों में गति लाने के आदेश दिए।उन्होंने कहा कि तीर्थ और योग नगरी ऋषिकेश में गंगा की निर्मलता में बाधा पहुंचाने वालों पर यदि जुर्माना भी लगाना पड़े तो आवश्यक कदम उठाए जाएं लेकिन गंगा जी की पवित्रता हर हाल में बनी रहनी चाहिए।हमारा उद्देश्य तीर्थ योग नगरी को गंगा तट पर पड़ने वाले सभी निगमों में सबसे निर्मल शहर बनाने के साथ साथ गंगा जी की स्वच्छता कायम करना है।उन्होंने अधिकारियों को बैठक में हिस्सा लेने से पहले वर्कआउट करने पर जोर दिया।तथा ऋषिकेश में होने वाली अगली बैठक में संबंधित अधिकारियों को विकास कार्यो की पावर पॉइन्ट प्रजेंटेशन दिखाने को कहा कि अब तक के विकास कार्यों की क्या स्थिति है।उन्होंने कहा कि कोविड 19 के दृष्टिगत सभी अधिकारी शारीरिक दूरी का पालन अवश्य करें।साथ ही बेहतर समन्वय के साथ कार्य करें,16 जुलाई को हरेला पर्व की तैयारी करें और पौधों के संरक्षण के लिए जनता में जागरूकता लाएं।जिला गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य पर्यावरणविद द्वारा ग्राम सभा खड़क माफ में खादर क्षेत्र में सौंग नदी की बाढ़ से खेतों की सुरक्षा हेतु तटबन्ध बनाने के आग्रह पर उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता डी के सिंह को निर्देशित करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र में मृत पशुओं के निस्तारण के लिए जनपद के सभी उपजिलाधिकारीयों से यथाशीघ्र भूमि के चिन्हीकरण कर रिपोर्ट मंगाई जाएगी।ऋषिकेश स्थित स्मृतिवन में पौधों की सुरक्षा के लिए एक सप्ताह के भीतर ट्री गार्ड उपलब्ध कराने के लिए एम डी डी ए देहरादून को आदेशित किया गया है।बैठक के अन्त में समिति के सदस्य विनोद जुगलान ने राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान खदरी की सीमा पर बाढ़ सुरक्षा तटबन्ध की संस्तुति हेतु जिलाधिकारी महोदय का आभार जताया।बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून राजीव धीमान ने बताया कि जिले की त्रैमासिक पर्यावरण पत्रिका सितंबर से सम्पादित होगी ।बैठक में सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल,नमामि गंगे के परियोजना अधिकारी अनुरक्षण एवं निर्माण (गंगा)संदीप कश्यप,जल संस्थान के सहायक अभियंता हरीश बंसल,सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता अनुभव नौटियाल सहित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और पेयजल निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: