ट्रिपल इंजन सरकार में विकास के रथ पर सवार है तीर्थ नगरी-अनिता ममगाई

ट्रिपल इंजन सरकार में विकास के रथ पर सवार है तीर्थ नगरी-अनिता ममगाई
पार्षदों के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेयर का किया अभिनंदन
ऋषिकेश- नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार में तीर्थ नगरी विकास के रथ पर सवार है। निगम बनने के पश्चात विभिन्न योजनाओं को जमीनी धरातल पर पर उतारा गया है। जबकि कई अन्य महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी योजनाओं पर कार्य जारी है। उक्त विचार नगर निगम महापौर ने अपने कैंप कार्यालय में ट्रेचिंग ग्राउंड को लेकर मिली सफलता पर अभिनंदन करने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं को व्यक्त किए।
नगर निगम पार्षदों के बाद ट्रेचिंग ग्राउंड मामले पर मिली सफलता को लेकर भाजपा जिला मंत्री पंकज शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार की दोपहर मेयर के कैंप कार्यालय में उनका जोरदार अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर मेयर अनिता ममगई ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना काल के बावजूद शहर के विकास की किसी भी योजना को उनके द्वारा ब्रेक नहीं लगने दी गई है जिसका पूरा श्रेय राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा दिए जा रहे अभूतपूर्व सहयोग को भी जाता है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से भी आह्वान किया कि शहर के विकास के लिए सजग प्रहरी बनकर कार्य करें और निगम प्रशासन को आपेक्षित सहयोग दें। महापौर का अभिनंदन करने वालों में जिला मंत्री पंकज शर्मा, मंडल मंत्री सुनील उनियाल, मदन कोठारी, मनोज ध्यानी, राजू शर्मा, अनिकेत गुप्ता, परीक्षित मेहरा, जॉनी लांंबा, पुरुषोत्तम भट्ट, बृजेश उनियाल,
अनिता प्रधान, शैलू अग्रवाल, प्रिया ढकाल, प्रवेश कुमार आदि शामिल थे।