लायंस क्लब रॉयल ने शासन स्तर पर कोरोना वाॅरियर चुने गये प्रतीक कालिया का किया अभिनंदन

लायंस क्लब रॉयल ने शासन स्तर पर कोरोना वाॅरियर चुने गये प्रतीक कालिया का किया अभिनंदन
ऋषिकेश- उतरांचल पंजाबी महासभा की युवा इकाई के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विभिन्न संगठनों से जुड़े प्रतीक कालिया को शासन स्तर पर कोरोना वाॅरियर चुने जाने पर लायंस क्लब रॉयल ने खुशी जताई है।
शुक्रवार की दोपहर क्लब अध्यक्ष अभिनव गोयल के नेतृत्व में क्लब सदस्य प्रतीक कालिया के कार्यालय पहुंचे जहां पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। अपने अभिनंदन के लिए आभार जताते हुए प्रतीक कालिया ने इस मौके पर कहाा कि यह सम्मान शहर के उन तमाम युवाओं को समर्पित है जोकि निस्वार्थ भाव से जरूरतमंद लोगोंं की सेवाा कर रहे हैैंं।इस अवसर पर लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के अध्यक्ष अभिनव गोयल , कोषाध्यक्ष प्रशांत जमदग्नि , सुशील छाबड़ा , विशाल कक्कड़ ,अतुल जैन , आशीष अग्रवाल एवं धीरज आदि शामिल रहे।