शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस का जारी है अभियान

शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस का जारी है अभियान
ऋषिकेश- शराबबंदी को लेकर कोतवाली पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झौंक रखी है। तीर्थ नगरी ऋषिकेश में शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए हर आवश्यक कदम पुलिस प्रशासन की ओर से उठाए जा रहे हैं ।तस्करों के संभावित ठिकानों पर दबिश देने के अलावा चैकिंग अभियान के जरिए भी शराब के धंधे में संलिप्त लोगों को दबोचा जा रहा है। इसी अभियान के तहत दो अलग-अलग जगह पर चेकिंग के दौरान, सात (7) पेटी रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब व 40 पव्वे देशी शराब जाफरान के साथ, तीन महिला व दो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है। शराब तस्करी में प्रयुक्त दो स्कूटी भी सीज भी पुलिस ने सीज की हैं। जनपद में महकमे के उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश अनुसार चलाए जा रहे शराब एवं नशाबंदी अभियान के तहत पुलिस शराब तस्करों पर लगातार कार्यवाही कर रही है।कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि
मायाकुंड चौराहे पर चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग स्कूटी UK14-C-1860 सुजुकी एक्सेस व बिना नंबर प्लेट की हीरो प्लेजर के चालको के पास से अवैध 7(सात) पेटी अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग बरामद हुई।वहीं चंद्रेश्वर नगर तिराहे के पास से एक महिला को चेकिंग के लिए रोका तो उसके पास एक सफेद कट्टे में 40 पव्वे देशी शराब जाफरान बरामद हुए।पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान गजेंद्र शर्मा पुत्र खचेडु निवासी आजाद नगर, बड़ौत उत्तर प्रदेश हाल निवासी गुर्जर प्लाट श्यामपुर ऋषिकेश उम्र 40 वर्ष,आरती पत्नी मनोज बहुगुणा निवासी गुर्जर प्लाट गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश उम्र 32 वर्ष,नितिन शर्मा पुत्र गजेंद्र शर्मा निवासी आजाद नगर बड़ोद उत्तर प्रदेश हाल निवासी गुर्जर प्लाट गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश
उम्र 20 वर्ष,सोना पुत्री ध्यान सिंह राणा निवासी भट्ट श्यामपुर ऋषिकेशउम्र 18 वर्ष,सरिता पत्नी मुन्ना निवासी गली नंबर 15 चंद्रेश्वर नगर चंद्रभागा ऋषिकेश उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई है।कोतवाली प्रभारी रितेश शाह के अनुसार पकड़े गए अभियुक्तो के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर, दोनों स्कूटी को मोटर अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया हैउपरोक्त अभियुक्तो को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।