ग्रामीण क्षेत्र की सड़क निर्माण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिले राज्यमंत्री कृष्ण सिंघल

ग्रामीण क्षेत्र की सड़क निर्माण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिले राज्यमंत्री कृष्ण सिंघल
ऋषिकेश- राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल ने गौहरी माफी क्षेत्र के ग्रामीणों की सड़क समस्या को आज मुख्यमंत्री के सामने प्रमुखता से रखा।
सबकुछ ठीक रहा तो गौहरी माफी ग्राम सभा को जाने वाली सड़क का जीर्णोधार जल्द हो जाएगा। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कारवाई का आश्वासन दिया है। वृहस्पतिवार की दोपहर गढ़वाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री कृष्ण सिंघल ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की ।इस दौरान राज्य मंत्री ने उन्हें सत्यनारायण मंदिर, रायवाला के सामने से गौरीमाफी ग्राम सभा को जाने वाली जंगलात की रोड को कैंपा योजना के अंतर्गत बनाने हेतु सुझाव दिया ।जिसपर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया गया कि इस संदर्भ में जल्द ही ठोस कदम उठाया जाए ।गौरतलब है कि इस महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण को लेकर ग्रामीणों द्वारा राज्य मंत्री से गुहार लगाई गई थी। 3 ग्राम सभा को जोड़ने वाली इस सड़क के निर्माण के बाद करीब 4000 लोगों की आबादी को आवागमन में हो रही दुश्वारियों से मुक्ति मिलेगी।