ट्रेचिंग ग्राउंड मामले में मिली सफलता को लेकर पार्षदों ने महापौर का जताया आभार

ट्रेचिंग ग्राउंड मामले में मिली सफलता को लेकर पार्षदों ने महापौर का जताया आभार
शहर के विकास में तमाम पार्षद बराबर के भागीदार -अनिता ममगाई
ऋषिकेश- ट्रेचिंग ग्राऊंड के मामले में वन्यजीव विभाग की बैठक में नगर निगम प्रस्ताव को मिली हरी झंडी से उत्साहित निगम पार्षदों ने आज महापौर का जोरदार अभिनंदन किया। इस मौके पर महापौर ने तमाम पार्षदों का आभार जताते हुए कहा कि आप सबके सहयोग के बिना ऋषिकेश नगर निगम द्वारा शहर के कराए जा रहे किसी भी विकास कार्य की परिकल्पना नही की जा सकती।
वृहस्पतिवार की दोपहर नगर निगम पार्षदों ने महापौर अनिता ममगई का ट्रेचिंग ग्राउंड मामले में बड़ी सफलता हासिल करने पर उनका पुष्प गुच्छ भेंटकर कर उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर एक स्वर में तमाम पार्षदों ने कहा कि बिना बेहतरीन राजनीतिक कौशल के वन्य जीव बोर्ड की बैठक में निगम के इस प्रस्ताव को पारित कराना आसान नहीं था । इस दौरान महापौर ने शहर के विभिन्न विकास कार्यों को लेकर भी पार्षदों से चर्चा की। महापौर का आभार जताने वालों मे पार्षद विजय बडोनी, विजेंद्र मोगा, राकेश मिया, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, राजेश दिवाकर, सुजीत यादव, गोविंद चौहान बालेंद्र चौधरी , जयेश राणा, प अनीता रैना, मनीष मनवाल आदि शामिल रहे।