अभिनव गोयल बने लायंस क्लब रॉयल के अध्य्क्ष

अभिनव गोयल बने लायंस क्लब रॉयल के अध्य्क्ष
पंकज चांदनी को रीजन व राही कपाड़िया को जोनल चेयरपर्सन के पद से नवाजा गया
अंकुर अग्रवाल ने सचिव व प्रशांत जमदग्नि ने कोषाध्यक्ष की कमान संभाली
ऋषिकेश-लांयस क्लब रॉयल अपने तमाम समाजिक कार्य वर्ष भर जारी रखेगा। क्लब के नये वर्ष केे आरंभ होनेेे के साथ ही लक्ष्य निर्धारित कर उनको पूर्ण करने की कवायद ही आज से ही क्लब सदस्यों ने शुरू कर दी ।
लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा गौ सेवा का संकल्प लेते हुए पूरे साल भर के लिए गाय के चारे व पानी का बंदोबस्त किया गया ।इसके प्रश्चात डॉक्टर्स डे अवसर पर ऋषिकेश के सभी प्रमुख डॉक्टर्स को स्मृति चिह्न दे के सम्मानित किया गया।
लायंस क्लब रॉयल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन अभिनव गोयल ने बताया कि लायंस क्लब का कार्यकाल 1 जुलाई से 30 जून तक का रहता है। इस वर्ष 1 जुलाई से नई टीम ने कमान संभाल ली है। उन्होंने बताया कि आज लायंस क्लब रॉयल द्वारा डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य पर ऋषिकेश से सभी प्रमुख डॉक्टर्स को उनके क्लिनिक में जा कर स्मृति चिह्न व एक गिफ्ट दे कर सम्मानित किया गया जिसमे प्रमुख रूप डॉ राम भारद्वाज, डॉ पूरी , डॉ जोशी , डॉ प्रियंका गोयल, डॉ गगन शर्मा, डॉ अमित गुप्ता, डॉ हरिओम प्रसाद, डॉ आशुतोष सिंह, डॉ हरीश द्विवेदी , डॉ गीतिका द्विवेदी आदि शामिल रहे।
क्लब के रीजन चेयरपर्सन पंकज चांदनी व जोनल चेयरपर्सन राही कपाड़िया ने बताया कि क्लब द्वारा पूरे साल गौ सेवा के संकल्प लिया गया है व क्लब द्वारा पूरे साल देहरादून रोड स्थित पेट्रोल पंप के बाहर रोज गाय का चारा व पानी के व्यस्था की गई है।
क्लब के नवनिर्वाचित सचिव अंकुर अग्रवाल व कोषादयक्ष प्रशांत जमदग्नि ने बताया मंडलाध्यक्ष डॉ अश्वनी कंबोज के साथ माँ गंगा की सायंकालीन आरती करके माँ गंगा का आशीर्वाद लिया गया व पूरे विश्व को जल्द कोरोना से मुख्ति की प्रथना भी की गई।इस अवसर पर अभिनव गोयल, अंकुर अग्रवाल, प्रशांत जमदग्नि, पंकज चंदानी, राही कपाड़िया, लविश अग्रवाल, धीरज मखीजा, सुशील छाबड़ा, आदि उपस्थित थे।