मोदी राज में महगाई आसमान पर-राजपाल खरोला

मोदी राज में महगाई आसमान पर-राजपाल खरोला

ऋषिकेश- पेट्रोलियम प्रदार्थों में मूल्यवृद्धि से गुस्साए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान सांकेतिक जाम लगाकर जोरदार प्रदर्शन भी किया गया।
बुधवार की दोपहर ऋषिकेश विधानसभा के अंतर्गत श्यामपुर ब्लॉक मे प्रदेश कांग्रेस महासचिव राजपाल खारोला के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा भाजपा की प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका गया।

मौके पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेता राजपाल खारोला ने कहां की जहां एक तरफ प्रदेश की जनता कोरोना महामारी की वजह से बेरोजगारी की मार झेल रही है वही दूसरी तरफ केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ाकर प्रदेश की गरीब जनता को और अधिक गर्त में डालने का काम कर रही है ।उन्होंने कहा कि आज चारों तरफ महंगाई बेरोजगारी अपने चरम पर है। प्रदेश की सरकार चिर निंद्रा में सो रही है। केंद्र की सरकार ने लगातार 22 बार डीजल के दाम पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए हैं ।डीजल के दाम बढ़ने से रोजमर्रा की खाद्य पदार्थों के दाम भी अपने चरम पर पहुंच रहे हैं जिससे प्रदेश की जनता अत्यधिक चिंतित है और आम आदमी को यह लग रहा है कि अब उनका जिंदा रहना भी दूभर होने वाला है ।कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र रावत ,पीसीसी सदस्य जय सिंह रावत ,विजयपाल रावत, भगवती प्रसाद सेमवाल ,देव पोखरियाल ,सोहनलाल रतूड़ी, देवी प्रसाद व्यास ,मनोज गुसाई ,रमेश रंगढ़ ,सुंदर रावत, महावीर बिष्ट ,विशाल सजवान ,गब्बर कैनतुरा, मनोहर रावत ,रतन देव रयाल ,विनोद गैरोला आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: