लॉकडाउन में सामाजिक संस्थाओं सहित रोटरी क्लब का रहा अभूतपूर्व सहयोग-अनिता ममगाई

लॉकडाउन में सामाजिक संस्थाओं सहित रोटरी क्लब का रहा अभूतपूर्व सहयोग-अनिता ममगाई
ऋषिकेश- नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लम्बे अर्से तक चले लॉकडाउन में सामाजिक संस्थाओं ने जो अभूतपूर्व सहयोग शासन और प्रशासन को किया उसी के परिणाम स्वरूप जरूरतमंद लोगों के घर-घर तक राशन पहुंचाने में प्रशासन कामयाब हो पाया। उक्त विचार महापौर ने बुधवार की दोपहर नगर की हद्वय स्थली त्रिवेणी घाट पर रोटरी क्लब द्वारा आयोजित अन्नपूर्णा दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर व्यक्त किए। इस अवसर पर मेयर ममगाई ने कहा कि ऋषिकेश में तमाम समाजिक संगठन एवं विभिन्न संस्थाएं जनहित में बेहद अच्छा कार्य कर रहे हैं। सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर तमाम संस्थाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों का लाभ जरूरतमंद लोगों को मिल रहा है। उन्होंने क्लब सदस्यों को भावी कार्यक्रमों के सफल निर्वहन की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी।इस दौरान क्लब अध्यक्ष नितिन गुप्ता, सचिव संजय अग्रवाल, प्रोजेक्ट चेयरमैन मानव जोहर नवीन अग्रवाल आशीष गुप्ता जितेंद्र बर्तवाल, डा रवि कौशल,डा आर के भारद्वाज,डा बी एम सोनी,डाा वीके पुरी,डा
हरिओम प्रसाद, डा राजेंद्र गर्ग,डा हरीश दिवेदी, डा डीसी श्रीवास्तव, चन्द्रशेखर शर्मा,नवनीत नागलिया, मनोज वर्मा, राजीव गर्ग,अजीत सिंह, अश्वनी व्यास,गोविंद अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल मोजूद रहे।