डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक से टूटेगी ड्डैगन की आर्थिक कमर-केवल कृष्ण लांबा

डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक से टूटेगी ड्डैगन की आर्थिक कमर-केवल कृष्ण लांबा
ऋषिकेश- व्यापारी नेता व उत्तरांचल पंजाबी महासभा के नगर अध्यक्ष केवल कृष्ण लांबा ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चााईनीज ऐप पर लगाए गए प्रतिबंध को डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक बताया है।
उन्होंने कहा कि युद्व के मैदान में सबक सिखाने से पूर्व आर्थिक मोर्चे पर चाईना की कमर तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिया गया यह एक ऐतिहासिक फैसला है जिसके दूरगामी परिणाम सामने आयेंगे। उन्होंने कहा कि गलनाम घाटी में 20 भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद पूरे देश में चाइना के खिलाफ उबाल का आलम है। भारत और चाईना युद्ध के मुहाने पर खड़े है ।ऐसे में चाईना के 59 ऐप पर प्रतिबंध लगाकर मोदी सरकार ने साहसिक निर्णय लिया है।उन्होंने केंद्र सरकार से बड़े पेमाने पर चाईना के निवेश वाले पेटीएम पर भी बैन लगाने की मांग की।गौरतलब है कि चीन के साथ बरकरार तनाव के बीच भारत सरकार ने कल रात कई चाइनीज ऐप को बैन कर दिया है। इन ऐप्स के बैन की वजह गोपनीयता की सुरक्षा बताई गई है।बता दें कि मोबाइल पेमेंट ऐप पेटीएम में चीन की कंपनी अलीबाबा ग्रुप ने बहुत बड़ा निवेश किया है। ऐसे में चीन के साथ हिंसक झड़प के बाद से बॉयकॉट पेटीएम की मांग भी जोर पकड़ने
लगी है।