उत्तराखण्ड की बेटी सुरभि एम्स भुवनेश्वर में नर्सिंग ऑफिसर चयनित

उत्तराखण्ड की बेटी सुरभि एम्स भुवनेश्वर में नर्सिंग ऑफिसर चयनित

ऋषिकेश-ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस भुवनेश्वर द्वारा वर्ष 2017 में अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा का परिणाम लम्बे समय के बाद आखिर आ गया है।नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा पास करने वालों में उत्तराखण्ड से एक मात्र चयनित सुरभि रावत हैं।मूल रूप से जनपद पौड़ी गढ़वाल ग्राम कफलना और हाल निवासी ऋषिकेश सुरभि रावत ने वर्ष 2014 में स्वामी राम हिमालयन स्कूल ऑफ नर्सिंग से बीएससी नर्सिंग की परीक्षा उत्तीर्ण कर स्वामी राम हिमालयन हॉस्पिटल में ही निरन्तर दो वर्षों तक सेवा देने के बाद एम्स ऋषिकेश में न केवल संविदाकर्मी के रूप में कार्य किया बल्कि वर्ष 2019 में एम्स दिल्ली और एम्स ऋषिकेश में भी चयनित होगयीं।सुरभि ने बताया कि वह वर्तमान में ऋषिकेश स्थित एम्स शल्य विभाग में अपनी सेवाएं दे रही हैं उन्होंने वर्ष 2017 में भुवनेश्वर एम्स द्वारा आयोजित नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा दी थी जिसका लम्बी प्रतीक्षा के बाद परिणाम आया है।यह जानकर अत्यंत खुशी हो रही है कि परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों में वह राज्य से एक मात्र अभ्यर्थी हैं।गौरतलब है कि सुरभि ड्यूटी के पश्चात शेष समय निराश्रित गौवंश की सेवा को समर्पित करती हैं।उन्होंने ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में एक सौ से अधिक जलकुण्ड गौवंशों के पानी पीने के लिए लगाए हैं।उनका कहना है कि कठिन मेहनत और सनातन संस्कृति में सेवा से मेवा का पौराणिक इतिहास रहा है।हमें परिश्रम के साथ साथ अपनी सनातन परम्पराओं के संरक्षण और संवर्धन के लिए सतत प्रयासरत रहना चाहिए।एक प्रश्न के उत्तर में सुरभि का कहना है कि वह ऋषिकेश में रहकर राज्य के रोगियों के साथ साथ गौ सेवा करना चाहती हैं।इसलिए उनका भुवनेश्वर एम्स जाने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है।उनके चयन पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने हर्ष व्यक्त किया है।जिनमें शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त पर्यावरण प्रमुख विनोद जुगलान विप्र,माँ शकुंतला गौ सेवा ट्रस्ट के शीतल नौटियाल,उत्तराखण्ड भाषा मंच के अध्यक्ष राजीव थपलियाल,गौ सेवा समिति एवं हेल्पिंग हैंड्स आदि प्रमुख हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: