रोटरी क्लब सेंट्रल के अध्यक्ष पद पर हितेंद्र पंवार की हुई ताजपोशी

रोटरी क्लब सेंट्रल के अध्यक्ष पद पर हितेंद्र पंवार की हुई ताजपोशी
ऋषिकेश- विभिन्न संगठनों से जुड़े युवा व्यापारी नेता हितेंद्र पंवार को रोटरी क्लब सेंट्रल का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।उनके सामाजिक कार्यों एवं क्लब कार्यक्रमों में उनकी जबरदस्त सक्रियता को देखते हुए से क्लब के तमाम सदस्यों ने उन्हें अध्यक्ष पद का दायित्व सौंप दिया। उनकी नियुक्ति पर शहर की विभिन्न संस्थाओं ने भी खुशी जताई है।
गौरतलब है कि रोटरी क्लब सेंट्रल तीर्थ नगरी में समाजसेवा के तौर पर बेहद उत्कृष्ट कार्य करता आ रहा है। अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद पंवार ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है, उसको वे गंभीरता से निर्वहन करेंगे।उन्होंने क्लब के सभी सदस्यों को भरोसा दिलाया कि जिस तरह रोटरी समाज के उत्थान के लिए विभिन्न प्रोजेक्टों को चला रहा है उन्ही प्रोजेक्टों को पूरी तरह से समाज के हित में अमल में लाया जाएगा, ताकि समाज के जो कमजोर अंग हैं उनके जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके। बताते चलें कि अभी हाल में ही युवा व्यापारी नेता हितेंद्र पंवार को इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन उत्तराखंड का निदेशक तथा ऋषिकेश नगर का अध्यक्ष भी घोषित किया गया गया है।