कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बनखंडी में जरूरतमंदों को राशन वितरित किया

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बनखंडी में जरूरतमंदों को राशन वितरित किया
ऋषिकेश- कोरोना संकट काल में कांग्रेस कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए लगातार कोशिशों में जुटे हुए हैं ।इसी कड़ी में आज बनखंडी ग्राम में बड़ी संख्या में क्षेत्र वासियों को सूखा राशन वितरित किया गया।
वैश्विक महामारी कोरोना-19 के इस काल मे कांग्रेस पार्टी के सदस्य मदन शर्मा व बनखंडी निवासी प्रदेश सयोंजक सोशल मीडिया उत्तराखंड युवा कांग्रेस गौतम नौटियाल के नेतृत्व में स्थानीय लोगों को सूखा राशन वितरित किया ।55 परिवार इस अभियान से लाभान्वित हुए।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस नेता गौतम नौटियाल ने कहा कि यह काम राज्य सरकार का था लेकिन राज्य सरकार पूर्ण रूप से फेल साबित हुई है , इस महामारी में राज्य सरकार पिंजरे में कैद है । जनता ने राज्य की भाजपा सरकार को पूर्ण बहुमत दिया था कि वह राज्य की जनता की मदद करेगी। लेकिन सरकार इस महामारी में भी मदद के नाम पर फेल साबित हुई है ।
गौतम ने कहा कि सरकार इस महामारी में सिर्फ राजनीतिक रैलिया करने में व्यस्त है। उनको जनता की कोई परवाह नही है।भाजपा सिर्फ सत्ता की राजनीति करती है जनता से उनको कोई लेना देना नही।कांग्रेस पार्टी के सदस्य मदन शर्मा ने कहा कि बनखंडी में 55 परिवारों को सूखा राशन वितरित किया गया है । इस दौरान सरकार के नियमो का पूर्ण रूप से पालन किया गया व पुलिस की देख रेख में यह कार्य पूर्ण हुआ।कांग्रेस नेता सतीश शर्मा ने कहा कि हम सबको मिलकर इस महामारी के समय जनता की मदद करनी है । इसी के तहत बनखंडी में राशन वितरित किया गया। उन्होंने सभी से अपील की कि वह भी जरूरतमंदों की मदद जरूर करें यही मानवता का धर्म होगा ।इस अवसर पर कमला प्रसाद भट्ट , सतीश शर्मा ,बृजपाल राणा , जयेंद्र रमोला , शिव मोहन मिश्रा , जयपाल सिंह ,हुकुम चंद ,सुरेंद्र सिंह ,केसर सिंह रावत ,हंसराज मन्दोलिया आदि उपस्थित थे।