श्रद्वालुओं ने की बेहद श्रद्वापूर्वक शीतला माता की उपासना

श्रद्वालुओं ने की बेहद श्रद्वापूर्वक शीतला माता की उपासना
ऋषिकेश-आषाढ़ मास की नवमी के अवसर पर घर में सुख समृद्धि व दांपत्य जीवन को सुखमय बनाने की मनोकामना को लेकर श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी घाट पर स्थित मंदिर में शीतला माता की पूजा अर्चना की।
सोमवार का दिन शीतला माता के व्रत एवं पूजा को
सर्मपित रहा।आषाढ़ मास की नवमी पर देवभूमि ऋषिकेश में माता शीतला की श्रद्वापूर्वक उपासना की गई। पौराणिक मान्यता है कि इस दिन शीतला माता की पूजा करने से दाह ज्वर, पीत ज्वर, दुर्गन्ध युक्त फोड़े, नेत्रों के सभी रोग, शीतला के फुंसियों के चिह्न तथा शीतला जनित सारे कष्ट-रोग आदि दूर हो जाते हैं। इस दिन माता को बासी भोजन अर्पित किया जाता है, इसलिए इस पर्व का दूसरा नाम बसोड़ा भी है।