छात्रों ने किया महाविद्यालय का नाम रोशन

छात्रों ने किया महाविद्यालय का नाम रोशन
ऋषिकेश- श्री देव सुमन राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश के छात्रों ने पीएचडी कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है । महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ दयाधर दीक्षित ने बताया कि उत्तराखंड अपनी विशेष भौगोलिक परिस्थितियों के कारण प्रसिद्ध है । लेकिन ऋषिकेश महाविद्यालय अध्ययन अध्यापन के लिए अपनी विशेष पहचान रखता है, जिसमें अन्य विषयों के साथ भूगर्भ विज्ञान का विशेष महत्व है। परंतु भूगर्भ विज्ञान बहुत कम महाविद्यालयों में पढ़ाया जाता हैं । राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश में भूगर्भ विज्ञान विभाग डॉ विजेंद्र लिंगवाल के कुशल नेतृत्व में सतत प्रगति कर रहा है ।हाल ही में भूगर्भ विज्ञान के पांच पूर्व छात्रों सुशील जोशी, संध्या नेगी, सुभम मिंगवाल, शिवानी, तथा प्रीति नेगी ने जस्ट तथा गेट की परीक्षा अच्छे रैंक के साथ उत्तीर्ण की तथा पूर्व छात्रा पारुल रतूड़ी, जिन्होंने आईआईटी दिल्ली से पीएचडी करने के बाद लोक सेवा आयोग उत्तराखंड के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में नियुक्ति पाई है ।इसी प्रकार पूर्व छात्र अक्षय कुमार जिन्होंने विभाग में अध्यापकों की कमी के चलते पिछले वर्षों विभाग को अपनी सेवाएं भी दी है ।और वर्तमान में लखनऊ से पीएचडी कर रहे हैं ।का चयन उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा हैड्रोलॉजिस्ट के पद पर हो गया है ।जिसमे विभाग के पूर्व अध्यक्ष तथा वर्तमान में प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन का बहुत योगदान है । महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुधा भारद्वाज ने सभी छात्रों को शुभकामना तथा विभाग प्रभारी डॉ विजेंद्र लिंगवाल को छात्रो की सफलता पर बधाई दी।