उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने मुख्यमंत्री दरबार में लगाई परिवहन व्यवसाय को बचाने की गुहार

उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने मुख्यमंत्री दरबार में लगाई परिवहन व्यवसाय को बचाने की गुहार

ऋषिकेश- परिवहन व्यवसायियों की समस्याओं को लेकर उत्तराखंड परिवहन महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल आज दोपहर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिला। उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष सहित कृषि मंत्री एवं वन मंत्री से अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने के पश्चात महा संघ के प्रतिनिधि मंडल ने आज मुख्यमंत्री दरबार में अपनी समस्याओं का पुलिंदा सूबे के निजाम त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपा। महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने मुख्यमंत्री को कोविड 19 के कहर के बाद परिवहन व्यवसायियों की बिगड़ती स्थिति के बारे में उन्हें विस्तृत जानकारी दी जिसके बाद मुख्यमंत्री की ओर से उत्तराखंड के समस्त व्यवसायिक वाहनों की आयु सीमा में 2 वर्ष बढ़ाए जाने पर मुख्यमंत्री द्वारा सहमति जताई ।इस दौरान महासंघ अध्यक्ष सुधीर राय ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि वर्तमान कोरोना काल पर प्रदेश के परिवहन व्यवसाय की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है । एक और चालक परिचालकों को अपने परिवार के भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है वहीं दूसरी ओर वाहनों का संचालन न होने की स्थिति में वाहन स्वामियों द्वारा वाहनों का टैक्स बीमा एवं अन्य खर्चा उठाने की स्थिति में नहीं है तथा उत्तराखंड प्रदेश के परिवहन व्यवसाय को पुनर्जीवित करने हेतु चालक परिचालकों को रुपए 10 से 15 हजार आर्थिक सहायता देने के साथ ही वाहन स्वामियों का 2 वर्ष का टैक्स माफ किया जाना नितांत आवश्यक है। इसके साथ ही महासंघ अध्यक्ष सुधीर राय ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि वर्तमान कोरोना काल में किसी भी व्यवसायिक वाहनों का संचालन नहीं हो पाया है जिस कारण वर्ष 2020 परिवहन के हिसाब से शून्यकाल की ओर जाता प्रतीत होता है ।सरकार को चाहिए कि ऐसी विषम परिस्थिति में उत्तराखंड प्रदेश के समस्त व्यवसायिक वाहनों की आयु सीमा में कम से कम 2 वर्ष बढ़ा दिया जाए ।इस अवसर पर उत्तराखंड विक्रम टेंपो महासंघ अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि प्रदेश की चार धाम यात्रा विश्व प्रसिद्ध यात्रा है परंतु कोरोना काल के कारणों से श्रद्धालुओं को दर्शन पर रोक है क्योंकि अब प्रदेश की स्थिति सामान्य हो रही है तो परिवहन व्यवसाय एवं पर्यटन व्यवसायियों के हितों को देखते हुए प्रदेश के चार धाम यात्रा का संचालन होना भी नितांत आवश्यक है ।इससे पर्यटन एवं होटल कारोबारियों को भी लाभ मिलेगा तथा संचालन की एस ओ पी मैं 7 दिन कम से कम ठहरने के स्थान पर 24 घंटे की अनिवार्यता ही रखी जाए ।उत्तराखंड परिवहन महासंघ के मांग पत्र को न्याय उचित मानते हुए मुख्यमंत्री द्वारा उत्तराखंड प्रदेश के समस्त व्यवसायिक वाहनों की आयु सीमा 2 वर्ष बढ़ाए जाने पर सहमति जताते हुए अन्य मांगों पर गंभीरता से विचार का आश्वासन देते हुए कहा कि उत्तराखंड प्रदेश के हित में शीघ्र ही निर्णय लिए जाएंगे ।प्रतिनिधिमंडल में उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय पूर्व राज्यमंत्री संदीप गुप्ता, विक्रम टेंपो अध्यक्ष उत्तराखंड महंत विनय सारस्वत, एवं यातायात पर्यटन विकास सहकारी संघ के उपाध्यक्ष नवीन चंद रमोला शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: