सड़क दुर्घटनाओं व अपराधों को रोकने के लिए एचपीयू को पुलिस कप्तान ने मोटरसाइकिल देकर किया रवाना

सड़क दुर्घटनाओं व अपराधों को रोकने के लिए एचपीयू को पुलिस कप्तान ने मोटरसाइकिल देकर किया रवाना
ऋषिकेश-जनपद टिहरी गढ़वाल में होने वाली किसी भी प्रकार की दुर्घटनाओं व अपराध को रोकने के लिए पुलिस अब कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर पहुंच जाएगी।इसके लिए जिले के कप्तान ने जिले के सात थानों को एक एक मोटरसाइकिल उपलब्ध करवा दी है ,जिसे रविवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
रविवार को भद्रकाली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जिले के कप्तान योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पुलिस को दुर्घटनाओं के दौरान मौके पर पुलिस की उपलब्धता के साथ होने वाली अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए हिल पेट्रोल यूनिट ( एचपीयू ) को सात मोटरसाइकिल उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड पुलिस को हरिद्वार स्थित हीरो मोटरसाइकिल कंपनी से कुल 45 मोटरसाइकिल दी गई थी । इन मोटरसाइकिलों के मिलने के बाद अपराधियों पर भी नियंत्रण किए जाने में पुलिस को काफी सहयोग मिलेगा । वही इस दौरान एसओजी ढलवाला द्वारा पकड़े गए 27 मोबाइलों को भी उन लोगों को सौंप दिया गया जिनके मोबाइल पुलिस को सड़कों पर लावारिस हालत में मिले थे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ उत्तम सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी जूही अस्वाल ,क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर प्रमोद कुमार शाह ,मुनी की रेती थाना प्रभारी आरके सकलानी, चौकी प्रभारी विकेंद्र कुमार, उप निरीक्षक रमेश कुमार सैनी सहित अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद थे ।