बिना मास्क लगाए घूम रहे 35 लोगों का पुलिस ने किया चालान

बिना मास्क लगाए घूम रहे 35 लोगों का पुलिस ने किया चालान
ऋषिकेश-अनलॉक वन में निर्धारित किए गए नियमों की पालन करवाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।शनिवार को कोतवाली पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर बिना मास्क पहने 35 लोगों के चालान किए। पुलिस द्वारा लोगों को मास्क भी वितरित किए गए। वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जनपद के पुलिस कप्तान द्वारा दिए गए दिशा निर्देश अनुसार कोतवाली पुलिस लगातार लोगों को नियमों के पालन का पाठ पड़ा रही है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती के साथ कार्यवाही भी की जा रही है।शनिवार को भी पुलिस प्रशासन ने अभियान चलाया।पुलिस द्वारा लोगों को दो गज की दूरी का पालन करने व घरों में रहने के अपील की। वहीं सड़कों पर बिना मास्क पहने लोगों के चालान काटे व उन्हें मास्क भी दिए गए।कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने कहा कि बिना मास्क लगाए घूम रहे विभिन्न स्थानों से 35 लोगों के चालान काटे गए है। कोतवाली प्रभारी शाह ने कहा कि मास्क का प्रयोग करे, ताकि कोरोना जैसी बीमारी से बचा जा सके।