“जनता दरबार” लगाकर राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल ने सुनी जन समस्याएं

“जनता दरबार” लगाकर राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल ने सुनी जन समस्याएं
ऋषिकेश- राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल ने मालवीय नगर में जनता दरबार लगाकर लोगों की जन समस्याओं को सुना। इस दौरान बिजली पानी का मुद्दा ही पूरी तरह से छाया रहा।
शनिवार की दोपहर गढ़वाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री सिंघल ने मालवीय नगर क्षेत्र में जनता दरबार लगाकर ना सिर्फ लोगों की जन समस्याओं को सुना बल्कि मौके से ही अधिकारियों को फोन कर उनका निस्तारण भी करा दिया। क्षेत्रवासियों ने राज्य मंत्री को बताया कि बिजली की समस्या जहां बारहोमास की होकर रह गई है वही गर्मी का मौसम आने के साथ ही पेयजल संकट भी परेशानियों में इजाफा कर रहा है। क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुनने के पश्चात राज्यमंत्री सिंघल ने संबंधित अधिकारियों को फोन करके स्पष्ट शब्दों में कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए। मौके पर रविन्द्र राणा, सुरेंद्र सुमन, राजीव गुप्ता, राजेश कोठियाल, नितिन गुप्ता, गोपाल रावत, सदुवा, अनिल कुमार, शशिभूषण बिनजोल, विजय भंडारी, जगमोहन सिंह नेगी, जगदीश प्रसाद, अमन थापा, दीक्षा गुप्ता, राजेश्वरी नॉटियाल, अनिता रावत, निशा, हेमलता आदि लोग मौजूद रहे ।