जन सरोकार से जुड़े मुद्दों पर रहेगा फोकस-केवल कृष्ण लांबा

जन सरोकार से जुड़े मुद्दों पर रहेगा फोकस-केवल कृष्ण लांबा
ऋषिकेश- उत्तरांचल पंजाबी महासभा के नगर अध्यक्ष केवल कृष्ण लांबा ने कहा कि जन सारोकार से जुड़े मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में पंजाबी समुदाय को जोड़कर बेहतर तालमेल के साथ सामाजिक गतिविधियों के दायरे को बढ़ाया जायेगा। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के अध्यक्ष लांबा के अनुसार
सिर्फ सांस्कृतिक गतिविधियों तक ही पंजाबी महासभा स्वयं को सीमित नहीं रखेगी बल्कि सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए भी गंभीर प्रयास किए जाएंगे। बुर्जुगों का सम्मान एवं युवाओं को आगे बढ़ाना उत्तरांचल पंजाबी महासभा का उद्देश्य रहा है इस परम्परा को जारी रखा जायेगा।