हितेंद्र पंवार इब्जा के उत्तराखंड बोर्ड में डायरेक्टर मनोनीत

हितेंद्र पंवार इब्जा के उत्तराखंड बोर्ड में डायरेक्टर मनोनीत
ऋषिकेश- नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं व्यापारी नेता हितेंद्र पंवार के इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा उत्तराखंड डायरेक्टर बोर्ड में सदस्य मनोनीत होने पर शहर के आभूषण विक्रेताओं सहित नगर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों ने हर्ष जताया है।गढवाल ज्वैलर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर हितेंद्र पंवार को मिली इस महत्वपूर्ण जिम्मेवारी पर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने भी उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश के आभूषण विक्रेताओं की समस्याओं का समाधान अब बेहतर तरीके से हो सकेगा। यह संभव हो पाएगा हितेंद्र पंवार के इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा उत्तराखंड डायरेक्टर बोर्ड में सदस्य मनोनीत होने के बाद। गौरतलब है कि पिछले काफी अर्से से उत्तराखंड राज्य में आभूषण विक्रेता तमाम समस्याओं से जूझ रहे थे।ऐसे में गढवाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश के युवा व्यापारी को राष्ट्रीय स्तर की लगभग 100 वर्ष पुरानी एसोसिएशन में उत्तराखंड में डायरेक्टर का पदभार सोपा जाना आभूषण व्यापारियों के लिए एक उम्मीद लेकर आया है।हितेंद्र पंवार ने बताया कि सर्राफा समाज के हितार्थ कार्य करते हुए उसे नवीन ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए वह हर सम्भव प्रयास करेंगे।