पेट्रोलियम पदार्थों में मूल्यवृद्धि को लेकर कांग्रेस ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला

पेट्रोलियम पदार्थों में मूल्यवृद्धि को लेकर कांग्रेस ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला

ऋषिकेश- पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ।प्रेटोल डीजल की मूल्यवृद्धि से गुस्साए कांग्रेसी सड़कों पर उतरे और केंद्र सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की।
शुक्रवार की दोपहर उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर कांग्रेस भवन के बाहर एकत्र हुए कांग्रेसियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान केन्द्र सरकार के पुतले को भी अग्नि के हवाले किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष महन्त विनय सारस्वत ने कहा कि कोरोनावायरस से जूझ रहे देशवासियों को राहत देने के बजाय केंद्र सरकार लगातार पेट्रोलियम पदार्थों में मूल्य वृद्धि कर लोगों का जीना मुश्किल कर रही है। प्रदर्शनकारियों में कार्यकारी अध्यक्ष शिवमोहन मिश्र , प्रदेश सचिव मदनमोहन शर्मा, प्रदेश संयोजक अनुसूचित विभाग नन्दकिशोर जाटव ,पूर्व सभासद अरविन्द जैन, पूर्व प्रदेश सचिव विमला रावत, सहदेव सिंह राठौर ,पुरन्जय राजभर, पार्षद भगवान सिंह पंवार, पार्षद शकुंतला शर्मा, इमरान सैफी ,प्रवीण गुप्ता ,संजय भारद्वाज ,हरीश अरोड़ा आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: