रोटरी क्लब ऋषिकेश सेंट्रल ने कोरोना योद्वाओं का किया सम्मान

रोटरी क्लब ऋषिकेश सेंट्रल ने कोरोना योद्वाओं का किया सम्मान
ऋषिकेश-कोविड 19 कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन अवधि में जनता की सेवा को समर्पित कोरोना योद्धाओं के सम्मान में रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।सम्मान पाने वालों में ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के विधायक और राज्य की विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल,शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त पर्यावरण प्रमुख पर्यावरणविद विनोद जुगलान विप्र,खड़क माफ जिला पँचायत सदस्य संजीव चौहान,ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी रितेश शाह,श्यामपुर चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक आशीष गुसाईं,समाजसेवी मानवेन्द्र सिंह कण्डारी,गुमानी वाला उपप्रधान राजेश व्यास,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पवन पाण्डेय,आरम्भ एक उम्मीद के संस्थापक रजनीश शर्मा आदि प्रमुख थे।मौके पर रोटरी सेंट्रल के पूर्व अध्यक्ष दीपक तायल, वर्तमान अध्यक्ष सीए हरि रतूड़ी,आगामी अध्यक्ष हितेंद्र पँवार,विकास गर्ग,देव अग्रवाल,सोमकेत गोयल,संजय सकलानी,वैभव गोयल,मानवेन्द्र कण्डारी,रंजीत थापा आदि उपस्थित रहे।