सब्जी विक्रेताओं ने व्यापार बचाने के लिए राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल से लगाई गुहार ,समस्या का संज्ञान लेकर राज्य मंत्री ने उप जिलाधिकारी और नगर आयुक्त को खटकाया फोन

सब्जी विक्रेताओं ने व्यापार बचाने के लिए राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल से लगाई गुहार ,समस्या का संज्ञान लेकर राज्य मंत्री ने उप जिलाधिकारी और नगर आयुक्त को खटकाया फोन
ऋषिकेश- वैश्विक महामारी कोरोना के चलते तीर्थ नगरी ऋषिकेश में सब्जी विक्रेता अपने ठियो से वंचित होकर रह गए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के नाम पर प्रशासन करीब ढाई माह के दौरान अनेकों बार सब्जी विक्रेताओं को इधर से उधर और उधर से इधर शिफ्ट कराता रहा है। इस मामले को लेकर आज दोपहर खुदरा फल एवम सब्जी विक्रेता सुधार समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने गढ़वाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल से उनके भारत भूमि गेस्ट हाउस स्थित कैंप कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया।
प्रतिनिधिमंडल ने राज्य मंत्री को बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी सब्जी विक्रेताओं को झेलनी पड़ रही है। स्थानीय प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर एवं कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद सब्जी विक्रेताओं के लिए बार-बार अलग-अलग जगहों की व्यवस्था कर रहा है जिसमें उन्हें काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है ।अब जबकि मानसून का मौसम बेहद नजदीक आ गया है ऐसे में यह भी उनके लिए स्थाई सब्जी मंडी की व्यवस्था न कराई गई तो उनके लिए व्यापार करना बेहद मुश्किल हो जाएगा ।सब्जी विक्रेताओं की तमाम बातें गौर से सुनने के पश्चात राज्य मंत्री ने इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी एवं नगर निगम आयुक्त से फोन पर वार्ता कर उन्हें आवश्यक कारवाई के निर्देश दिए।प्रतिनिधि मंडल में समिति के अध्यक्ष चुन्नू लाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजाराम, महामंत्री दीपक चन्द्र आदि शामिल रहे।