उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने कोरोना वॉरियर के रूप में विधानसभा अध्यक्ष का किया सम्मान

उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने कोरोना वॉरियर के रूप में विधानसभा अध्यक्ष का किया सम्मान

ऋषिकेश -ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लॉकडाउन प्रारंभ होने से ही विधानसभा अध्यक्ष द्वारा लगातार क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के बीच रहकर उन्हें राहत सामग्री बांटने से लेकर सभी प्रकार की सेवाएं देने के लिए उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल को कोरोना वॉरियर के रूप में सम्मानित किया गया।

वृहस्पतिवार की दोपहर विधानसभा अध्यक्ष के बैराज स्थित कैंप कार्यालय में उत्तरांचल पंजाबी महासभा के पदाधिकारियों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। ऋषिकेश शाखा के अध्यक्ष केवल कृष्ण लांबा ने विधानसभा अध्यक्ष को कोरोना वॉरियर के रूप में प्रशस्ति पत्र सौंपा।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान से लेकर अभी तक उनके द्वारा हजारों लोगों को राशन सामग्री, भोजन पैकेट, मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किए जा चुके हैं। अग्रवाल ने उन सभी संस्थाओं, संगठनों एवं लोगों का धन्यवाद व्यक्त किया जिनके द्वारा लोगों की सेवा करने के लिए अपना सहयोग प्रदान किया गया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तरांचल पंजाबी महासभा का धन्यवाद व्यक्त किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में हमारे डॉक्टर्स, नर्सेस, सारे हेल्थ वर्कर्स, अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस, सफाई कर्मी, प्रशासन आदि के अमले ने कोरोना की लड़ाई में अपने को झोंक दिया हैं। अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र में लगातार बने रहने के लिए कार्यकर्ताओं का उन्हें भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ है।इस अवसर पर सुभाष कोहली, नवल कपूर, मदन नागपाल, केके लांबा, मदन मोहन शर्मा, कमल खुराना, नीलम खुराना, गगनदीप बेदी, अमित सूरी, रमेश अरोड़ा, धीरज चतरथ, संदीप मल्होत्रा, ज्योति शर्मा, अमृत कलडा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन उत्तरांचल पंजाबी महासभा के महामंत्री प्रदीप कोहली ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: